पिता ने सपना देखा और नक्सलगढ़ की बेटी ने भर दी ऊंची उड़ान, कुछ ऐसी है बस्तर की पहली पायलट की कहानी 

Pilot Sakshi Surana: नक्सलगढ़ की बेटी ने ऊंची उड़ान भरकर इतिहास रच दिया है.यहां की बेटी संभाग की पहली पायलट बनी है. आइए जानते हैं इनके बारे में...

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा की बेटी साक्षी सुराना ने कमाल कर दिखाया है. उसने दादाजी के सपनों को पूरा करने के लिए ऊंची उड़ान भरी और पायलट बन गई. साक्षी सिर्फ जिला ही नहीं बल्कि संभाग की पहली पायलट है. इस सफलता के बाद परिवार सहित क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी है.सबसे ख़ास बात ये है कि अलग-अलग क्षेत्रों में गीदम की बेटियों ने कमाल कर दिखाया है.पहली आईएएस,आईएफएस गीदम की बेटी बनी है, रियलिटी शो में भी इसी शहर की बेटी ने दम दिखाया है और अब गीदम की ही बेटी ने पायलट बनकर इतिहास रच दिया है. 

200 घंटे की सफल उड़ान भरी

दंतेवाड़ा जिले के गीदम की रहने वाली साक्षी सुराना ने इतिहास रच दिया है. साक्षी ने 200 घंटे की सफल उड़ान भरते हुए DGCA से लाइसेंस भी प्राप्त कर लिया है. अब फ्लाइट उड़ाने से सिर्फ एक कदम की ही दूरी पर है. फिलहाल एयर इंडिया में उसने अप्लाई किया है, यदि सब कुछ ठीक रहा तो इसी साल से वह उड़ान भरने लगेगी. साक्षी कांग्रेसी नेता और प्रतिष्ठित व्यावसायी जवाहर सुराना की बेटी है. साक्षी के दादाजी स्वर्गीय रतनलाल सुराना भी कांग्रेस के कद्दावर नेता रह चुके हैं. दादी पांची देवी सुराना गीदम नगर पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं. 

Advertisement
NDTV से बातचीत में साक्षी ने बताया कि पहली बार पिता के साथ फ्लाइट में बैठी थी तब पिता ने ही ठान लिया था कि बेटी को पायलट बनाऊंगा. दादाजी ने भी यही सपना देखा था.   इसके बाद मैंने भी सपने देखने शुरू किए. सोच लिया था कि एक दिन ऊंची उड़ान ज़रूर भरूंगी.  मैं भी पायलट बनूंगी. जो ठाना था वो अब कर दिखाया है. 

दरअसल साक्षी की 10 वीं तक की पढ़ाई दंतेवाड़ा की एक प्राइवेट स्कूल से हुई है. इसके बाद वह रायपुर चली गई थी.वहां से फिर हैदराबाद में पायलट की पढ़ाई करने के लिए गई.तीन सालों के कड़े संघर्ष के बाद  पायलट की पढ़ाई पूरी की. इस दौरान हवाई जहाज उड़ाने से लेकर तमाम सारी तकनीकी जानकारी हासिल की. 

Advertisement

2 लाइसेंस मिले हैं 

साक्षी ने बताया कि DGCA से अलग-अलग 2 लाइसेंस भी प्राप्त हुए हैं.अब मैंने एयर इंडिया में अप्लाई किया है. इसके लिए एक एग्जाम और इंटरव्यू देना होगा जिसके बार यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही फ्लाइट उड़ाऊंगी. साक्षी ने ये भी बताया कि पायलट बनने बहुत पढ़ाई करनी पड़ती है. टेक्निकल चीजों के अलावा वेदर को भी समझना पड़ता है. जब मैं ट्रेनिंग ले रही थी तो सिर्फ यही ख्याल आता था कि पिता के सपनों को पूरा करना है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें 200 घंटे की सफल उड़ान और बनीं महाकौशल की पहली महिला पायलट, ऐसी है इनके संघर्ष की कहानी

बहन है IAS ऑफिसर 

साक्षी की बहन नम्रता जैन छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस ऑफिसर है. नम्रता जैन, साक्षी के बुआ की बेटी हैं. दोनों ही बेटियों के बेहतर मुकाम पाने पर पूरे परिवार में हर्ष है. साक्षी की इस उपलब्धि के लिए क्षेत्र के लोग उन्हें और परिवार को बधाई दे रहे हैं. पिता जवाहर सुराना ने बताया कि बेटी साक्षी कोरोनाकाल में जब घर पर थी तो लगातार पायलट बनने की पढ़ाई के लिए सर्च करती थी. मैंने भी सोचा था कि बेटी को कुछ अलग करवाना है मेरी उम्मीदों को बेटी ने पूरा कर दिखाया है.हम सभी गौरवान्वित हैं. 

ये भी पढ़ें खेल महोत्सव में दर्शकों ने जमकर फेंकी कुर्सियां, खिलाड़ियों के बीच चले लात-घूंसे, रेफरी को थप्पड़ पर थप्पड़  

ये भी पढ़ें  Video: कार चालक ने डॉग के बच्चे को कुचला, मन नहीं भरा तो लौट कर किया ऐसा काम कि देखते ही दहल जाएगा दिल

Topics mentioned in this article