Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मंडला में इंसानियत को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है. यहां एक कार चालक ने स्ट्रीट डॉग के बच्चे को कुचल दिया.एक से उसका मन नहीं भरा तो लौटकर दूसरे बच्चे को भी कुचल दिया. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.
यहां का हा मामला
दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के बिंझिया के शारदा कॉलोनी में स्ट्रीट डॉग के दो बच्चे सो रहे थे. तभी वहां से एक कार गुजरी. पहले तो कार चालक ने कुत्ते के एक बच्चे को अपनी चपेट में लिया.
इंसानियत हुई शर्मसार!
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) January 3, 2025
मध्य प्रदेश: मंडला की शारदा कॉलोनी में कार चालक ने स्ट्रीट डॉग पर चढ़ाई कार, घटना का CCTV वीडियो आया सामने#MadhyaPradesh | #Dog | #CCTV pic.twitter.com/sKpcHKW2b0
हालांकि कुत्ते का बच्चा गाड़ी के नीचे आने के बाद भी बच गया. इतने से कार चालक का मन नहीं भरा. कुछ देर के बाद वह दोबारा लौटकर आया. सड़क के किनारे सो रहे कुत्ते के मासूम बच्चे पर गाड़ी चढ़ा दी और रफूचक्कर हो गया .
ये भी पढ़ें Raid: किसान-व्यापारी के घर बड़ा छापा, मिला लाखों रुपये का अवैध धान, अब होगी ये कार्रवाई
पहले भी आए हैं मामले
मध्य प्रदेश में ऐसा पहली बार नहीं है.बल्कि इससे पहले भी स्ट्रीट डॉग और उनके बच्चों के साथ इस तरह की क्रूरता के मामले सामने आए हैं. हालांकि तत्कालीन शिवराज सरकार ने ऐसे मामलों पर एक्शन भी लिया था. समाचार लिखे जाने तक मंडला की इस घटना के लिए आरोपी कार चालक के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई थी.
ये भी पढ़ें Makar Sankranti 2025: कब है मकर संक्रांति ? आइए जानते हैं सही डेट, स्नान-दान का मुहूर्त और महत्व भी