Police Raided in a Dhaba: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की पुलिस ने गीदम के एक ढाबे से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 02 पिस्टल और 10 राउंड बरामद किए हैं. मामला शनिवार को गीदम थाना क्षेत्र के एक ढाबा का है.
पुलिस ने घेराबंदी कर ऐसे दबोचा
दरअसल जिले की गीदम पुलिस को सूचना मिली थी कि AVNJ ढाबा में बैठे 03 लड़को के पास हथियार हैं. सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवकों को पकड़कर तलाशी ली तो इनके पास से हथियार बरामद हुए. आरोपियों की शिनाख्त विक्रम उर्फ सेल्फी,युवराज उईके और किशन उर्फ किट्टू ठाकुर के रूप में हुई है . पुलिस ने आरोपियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किशन और विक्रम दोनों दंतेवाड़ा के रहने वाले हैं जबकि युवराज गीदम में रहता है. आरोपियों को गिरफ्तार कर गीदम थाने में धारा 34 और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
पहले भी हुई है कार्रवाई
दंतेवाड़ा जिले में अभी हाल में ही शहर के अंदर डेली नीड्स बेचने वाले युवक सोनू साहू के पास से पुलिस ने 2 पिस्टल 30 राउंड और 2 मैगजीन जब्त कर गिरफ्तार किया था. आरोपी सोनू साहू हथियार बेचने का धंधा करता था. सोनू साहू के बेचे हुए हथियार से ही पखांजूर के भाजपा नेता असीम रॉय की हत्या मुख्य शूटर विकास तालुकदार ने की थी. उसी तरह से शहर के 3 लड़कों के पास से दोबारा हथियार का बरामद होने पर दंतेवाड़ा पुलिस आरोपियों से जुड़े हर कनेक्शन को तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें Chhattisgarh: विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम का आखिरी दिन आज, अमित शाह भी पहुंचेंगे रायपुर
जांच के बाद होगा खुलासा
SP गौरव राय ने बताया कि अपना दबदबा बनाए रखने के लिए आपराधिक प्रवृति के लोग इस तरह के हथियार अपने पास रख रहे हैं. मौक़ा देखकर कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. अपराधों पर लगाम लगाने दंतेवाड़ा पुलिस लगातार काम कर रही है. पुलिस को जब भी मिलेगी तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी. ASP रामकुमार बर्मन ने बताया कि आरोपियों के पुराने रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं. शौक़िया तौर पर पिस्टल रखे थे या फिर कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लांनिग थी. इसकी जांच की जा रही है. जल्द इस मामले का खुलासा होगा.