
Cow Politics in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में गाय पर सियासत गरमा गई है. समोदा और गुल्लू में गायों की मौत पर कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. इस मामले में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पिछले तीन दिनों में राजधानी से लगे 3 गांवों में 40 गायों की मौत है.
उन्होंने कहा कि गायों की मौत को लेकर कांग्रेस ने जांच कमेटी बनाई थी. जांच कमेटी ने समोदा के साथ खरोरा और गुल्लू में भी जांच की. जांच में पाया कि गायों की मौत भूख से हुई थी.
25 गायों की मौत
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी गौ माता के नाम पर केवल राजनीति करती है. बीजेपी सरकार में गौ वंशों की हालात और बदतर हो गई है. बीजेपी सरकार में अब तक 2500 गायों की मौत हो चुकी है, जिसमें भूख, रोड एक्सीडेंट और जहर खुरानी के मामले शामिल हैं. बैज ने कहा कि 800 से अधिक गायों की मौत रोड एक्सीडेंट से हुई. 1200 से अधिक गायों की मौत भूख से हुई और 200 से अधिक गायों की मौत जहरीले पदार्थ खाने से हुई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो गौठान बनाए थे, उसे बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया, जिसकी वजह से राज्य में गायों की दुर्दशा देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ेंः अबूझमाड़ के जंगलों में बड़ा नक्सली डंप बरामद, कुतुल एरिया कमेटी के नक्सलियों की सक्रियता की आशंका
गौ तस्करी के भी लगाए आरोप
इसके साथ ही दीपक बैज ने गायों की तस्करी के भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 लाख गाय इस सरकार के कार्यकाल में गायब हुई हैं. इस दौरान देश में बीफ़ निर्यात में भी बढ़ोतरी हुई है. इस मुद्दे को लेकर सोमवार को रायपुर स्थित प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस की गई. इस पीसी में पूर्व सांसद छाया वर्मा, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंद, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, उधोराम वर्मा समेत अन्य नेता मौजूद रहें.
यह भी पढ़ेंः अमित शाह के बाद अब नक्सलियों को विजय शर्मा की भी दो टूक, कहा- हथियार डाल दें, एक भी गोली नहीं चलेगी