
Anti Naxal operation in Abujhmad: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ (Abujhmad) के कोडलियार मिचिंगपारा जंगल से सुरक्षाबलों ने बड़ा नक्सली डंप बरामद (Naxalite Dump Recovered) किया. भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, बैटरी, वायर, बूबी ट्रैप स्विच व नक्सली वर्दी मिली है. सुरक्षाबलों ने नक्सली साहित्य व दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की. बीडीएस टीम ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सर्चिंग की इस दौरान नक्सली डंप बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया ने इसकी पुष्टि की.
अबूझमाड़ के जंगल में नक्सली डंप बरामद
कुतुल एरिया कमेटी के नक्सलियों की सक्रियता की आशंका जताई गई. एसपी रोबिनसन गुड़िया के नेतृत्व में डी-माइनिंग यानी सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिला बल, आईटीबीपी 53वीं बटालियन और बीडीएस टीम का संयुक्त अभियान चलाया गया. बता दें कि हाल ही में 25 सितंबर को 5 आईईडी बरामद कर नष्ट किए गए थे.
कोडलियार मिचिंगपारा जंगल में आज सुबह चलाया गया सर्च अभियान
27 सितंबर को खुफिया जानकारी के आधार पर नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रॉबर्टसन गुरिया, अतिरिक्त एसपी अक्षय साबद्रा और अतिरिक्त एसपी (नक्सल विरोधी अभियान) अजय कुमार की रणनीति के तहत अबूझमाड़ के कोडलियार मिचिंगपारा जंगल में सर्च अभियान चलाया गया.
भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद
तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, लिथियम बैटरी, तार, ट्रैप स्विच, बायोकेन्ग वॉकी चार्जर एडॉप्टर, नक्सली वर्दी और बेल्ट, साथ ही स्लिंग, पाउच और बैग जैसे युद्ध सामग्री भी बरामद हुई. बरामद सामान से पता चलता है कि नक्सली विस्फोटक लगाकर सुरक्षाकर्मियों और आम नागरिकों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे.