विज्ञापन

हेलमेट पहनाकर की सगाई ! अंदर की कहानी जानकर हो जाएंगे इमोशनल

Chhattisgarh News in Hindi : सगाई की रस्म के दौरान पहले दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई. इसके बाद हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया. वहां मौजूद मेहमान यह देखकर हैरान रह गए.

हेलमेट पहनाकर की सगाई ! अंदर की कहानी जानकर हो जाएंगे इमोशनल
हेलमेट पहनाकर की सगाई ! अंदर की कहानी जानकर हो जाएंगे इमोशनल

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में हुई एक सगाई इन दिनों चर्चा में है. इस सगाई में दूल्हा-दुल्हन ने सिर्फ एक-दूसरे को अंगूठी नहीं पहनाई बल्कि एक हेलमेट भी पहनाया. जी हां, आपने सही पढ़ा. उनकी इस रसम के पीछे का मकसद भी बेहद अनोखा था. दरअसल, डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम जरवाही के रहने वाले 26 साल के बीरेंद्र साहू की सगाई डोंगरगांव के ग्राम करियाटोला की 24 साल की ज्योति साहू से हुई. सगाई की रस्म में पहले दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई और फिर हेलमेट पहनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया. इसका मकसद लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था.

कैसे हुई ये अनोखी शादी ?

सगाई की रस्म के दौरान पहले दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई. इसके बाद हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया. वहां मौजूद मेहमान यह देखकर हैरान रह गए. इसके बाद दोनों ने सभी मेहमानों से सड़क नियमों का पालन करने की अपील की. जब लोगों को इसके पीछे की कहानी पता चली तो वे भावुक हो गए.

सड़क हादसे में पिता को खोया

दरअसल, दूल्हा बीरेंद्र साहू भनपुरी गांव में सचिव के पद पर काम करते हैं. सड़क सुरक्षा को लेकर वो इसलिए इतने जागरूक हैं... क्योंकि जनवरी 2022 में उनके पिता पंचराम साहू की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. हादसे के वक्त उनके पिता ने हेलमेट नहीं पहना था जिससे सिर में गंभीर चोट आई और उनकी जान चली गई.

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें : 

** साड़ी पहनने से होता है कैंसर ! तो क्या न पहनें ? जानिए बचने का तरीका

पिता की मौत के बाद लिया संकल्प

पिता की मौत के बाद बीरेंद्र और उनके परिवार ने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का जिम्मा उठाया. उनका परिवार को सब "हेलमेट संगवारी" के नाम से जानते है. बीरेंद्र के इस काम में उनके भाई भी साथ दे रहे हैं. दोनों भाई लगातार लोगों को हेलमेट पहनने और सड़क नियमों का पालन करने की सलाह देते रहते हैं.

ये भी पढ़ें : 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close