विज्ञापन

Out of Turn Promotion: मोस्ट वांटेड आतंकी को पकड़ने पर रतलाम के दो पुलिसकर्मियों का आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

Out of Turn Promotion: पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार ने दोनों अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि, "इस प्रकार के साहसिक और समर्पित कार्य न केवल विभाग की गरिमा बढ़ाते हैं, बल्कि आने वाले समय के लिए प्रेरणा भी हैं."

Out of Turn Promotion: मोस्ट वांटेड आतंकी को पकड़ने पर रतलाम के दो पुलिसकर्मियों का आउट ऑफ टर्न प्रमोशन
Out of Turn Promotion: आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

Out of Turn Promotion: प्रतिबंधित आतंकी संगठन 'अलसुफा' के सदस्य और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा 5 लाख रुपए के इनामी फरार आरोपी फिरोज उर्फ सब्जी को गिरफ्तार करने वाले दो जांबाज़ पुलिसकर्मियों को क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रदान की गई है. थाना स्टेशन रोड क्षेत्र अंतर्गत शेरनीपुरा में 2 अप्रैल 2025 को हुई इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी के बाद, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, उज्जैन जोन उज्जैन द्वारा पत्र क्रमांक अमनि पुमनि/उज्जैन/जीबी-2/246-ए/2025, दिनांक 21.04.2025 के माध्यम से उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी एवं कार्यवाहक प्रधान आरक्षक (आरक्षक) क्रमांक 67 राहुल जाट के नाम क्रम से पूर्व पदोन्नति का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भोपाल को भेजा गया था.

साहस एवं कर्तव्य को सम्मान

उस प्रस्ताव को "क्रम से पूर्व पदोन्नति समीक्षा समिति" के समक्ष रखा गया. समिति ने दोनों अधिकारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की सूक्ष्मता से समीक्षा करते हुए क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रदान करने की अनुशंसा की. इस अनुशंसा के आधार पर उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी को निरीक्षक पद पर और आरक्षक राहुल जाट को प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है.

SP ने दी बधाई

पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार ने दोनों अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि, "इस प्रकार के साहसिक और समर्पित कार्य न केवल विभाग की गरिमा बढ़ाते हैं, बल्कि आने वाले समय के लिए प्रेरणा भी हैं." वहीं मध्य प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि "यह पदोन्नति साहस और उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है."

यह भी पढ़ें : Balaghat: 90 विकास कार्यों की सौगात! CM मोहन यादव ने इतने पुलिसकर्मियों को दिया आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

यह भी पढ़ें : Swachh Survekshan 2024-25 Awards: स्वच्छता में विश्रामपुर की चमक, एक छोटे से नगर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

यह भी पढ़ें : Chandan Smuggler: 4.5 करोड़ रुपये का दुर्लभ चंदन पकड़ाया, मंदसौर में तस्करों पर पुलिस का एक्शन

यह भी पढ़ें : Law & Order: छत्तीसगढ़ में हर दिन 3 मर्डर, 7 अपहरण; सदन में मचा हंगामा, कांग्रेस ने BJP को आंकड़ों में घेरा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close