विज्ञापन

CGPSC Exam Scam: रिश्वत में बिके सपने, डिप्टी कलेक्टर का भाव -40 लाख से 1 करोड़ तक !

छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग 2021 की परीक्षा के दौरान हुए घपले की कहानी अब खुलने लगी है. CBI की जांच और छापों में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. मसलन डिप्टी कलेक्टर से लेकर कई पदों के लिए 40 लाख से 1 करोड़ तक की बोली लगी है.

CGPSC Exam Scam: रिश्वत में बिके सपने, डिप्टी कलेक्टर का भाव -40 लाख से 1 करोड़ तक !

Corruption in CGPSC Exam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी CGPSC...का हाल नाम बड़ा और दर्शन....बिकाऊ वाला हो चुका है. इस बड़े संस्थान के बारे में ऐसा कहने की वजह है- संस्थान द्वारा साल 2021 में लगी गई परीक्षा. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि तब की परीक्षा में हर पद की बोली ऐसे लगाई गई जैसे सब्जी मंडी में टमाटर आलू बेचे जाते हैं. ये बोली 40 लाख से लेकर 1 करोड़ तक की लगी है. हम ये साफ कर दें कि ये सब चौंकाने वाली बातें हमारी नहीं बल्कि CBI जांच में सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि मेंस परीक्षा से पहले महासमुंद जिले के बारनावापारा के एक रिसॉर्ट में 35 होनहार परीक्षार्थियों को अतुलनीय सेवाएं दी गईं. इन अभ्यर्थियों को 14 दिनों तक यहां गुपचुप तरीके से न सिर्फ ठहराया गया बल्कि परीक्षा में पूछे जाने वाले सारे सवाल-जवाब रटाए गए और ये सब हुआ रिश्वत की मोटी रकम के लालच में...
दरअसल बीजेपी सरकार ने फरवरी 2024 में सीबीआई को इसकी जांच सौंपी थी. तब से अभी तक CBI ने छत्तीसगढ़ के कई कोनों की खाक छान ली है. 30 से ज्यादा जगहों पर छापे पड़े हैं. बीते 16 अप्रैल को भी CBI की टीम ने रायपुर और महासमुंद में छापे मारे थे. अधिकारियों का कहना है कि ये छापे आगे भी जारी रहेंगे...फिलहाल ये जान लेते हैं कि इन छापों से अब तक क्या जानकारी सामने आई? 

Header- CGPSC 2021: रिश्वत में बिके सपने

CBI जांच में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए
रायपुर के एक नामी कोचिंग संचालक की बड़ी भूमिका
संचालक ने कुछ लोगों के साथ मिलकर बनाया एक ‘सिंडिकेट'
'प्रभावशाली' परीक्षार्थियों से संपर्क कर तय की डील
डिप्टी कलेक्टर की कुर्सी के लिए वसूले 1 करोड़ तक
मोबाइल फोन जब्त कर खास अभ्यर्थियों को रिसॉर्ट में ठहराया
दो खास 'पेपर सॉल्वर'भी बुलाए, जो परीक्षार्थियों उत्तर बताते रहे
लोक सेवा आयोग के तत्कालीन अधिकारियों का संरक्षण था हासिल
उम्मीदवारों को रायपुर से रिसॉर्ट तक पहुंचाने के लिये लगाई गई खास बस 

तब युवाओं के सपने तोड़ने का काम हुआ: डिप्टी CM साव

महासमुंद और रायपुर में जो छापेमारी हुई है वहां से कुछ ऐसे सबूत मिले हैं कि रिश्वत देने वाले परीक्षार्थियों का भविष्य फिक्स था. बस फीस जमा कराइए, सपनों का पद घर ले जाइए.CBI जांच पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा- जिस प्रकार से सीजीपीएससी घोटाला में सीबीआई की जांच आगे बढ़ रही है और जो तथ्य सामने आ रहे हैं वे बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के दौरान एक रैकेट बनाकर छत्तीसगढ़ के युवाओं के सपने को तोड़ने का काम हुआ है. ये जांच आगे भी जारी रहेगी और जो भी दोषी होगा उसे सजा जरुर मिलेगी.    

कांग्रेस ने कहा- कार्रवाई करें पर सियासत नहीं

बता दें कि साल 2021 में पीएससी ने 171 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था.परीक्षाएं हुईं, साक्षात्कार हुए और मई 2023 में जब परिणाम आए तो सभी आश्चर्य में पड़ गए. टॉप 20 में से 15 अभ्यर्थी या तो किसी बड़े अफसर के बच्चे थे, या नेता जी के भतीजे, या किसी धन्ना सेठ के रिश्तेदार. कई लोगों ने कहा कि इस परीक्षा में पदों का वितरण भी घर-घर राशन बांटने जैसा हुआ यानी जो सक्षम हो, वही पाए.
हालांकि इस जांच पर कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला के विचार अलग हैं. वे कहते हैं- कांग्रेस का शुरु से मानना है कि कहीं पर यदि कोई गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच अवश्य होनी चाहिए.लेकिन, अपनी राजनीति के फायदे के लिए लोक सेवा आयोग जैसी संस्थान को भारतीय जनता पार्टी यूज कर रही है. ये उचित नहीं है. अगर कुछ गलत है तो निश्चित ही कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन अभी तक जो कार्रवाई हुई है, वो कहीं न कहीं संदिग्ध लग रही है.  

अब तक 7 लोगों को CBI ने किया है गिरफ्तार

अब तक सीबीआई ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है — जिनमें पीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी से लेकर, व्यापारी और कुछ 'कुशल चयनित' परीक्षार्थी भी शामिल हैं.सीबीआई को मनी लॉन्ड्रिंग के सुराग भी मिले हैं. जिसके बाद ईडी भी इस खेल में कूद पड़ा है.सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में और भी नामचीन चेहरे इस गिरफ्तारी की कतार में लग सकते हैं. बता दें कि इसी मामले में 18 नवंबर 2024 को पीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और कारोबारी श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके बाद जनवरी 2025 में 5 और गिरफ्तारियां हुई हैं.जिनमें अध्यक्ष का भतीजा नितेश सोनवानी और अन्य परीक्षार्थी शामिल हैं.   
ये भी पढ़ें: Tourist In Kashmir: कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के 60 से ज्यादा टूरिस्ट, बोले- खौफनाक मंजर है, सरकार जल्द से जल्द निकालें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close