
Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने सोमवार को एक बार फिर अपनी धार्मिक आस्था का परिचय दिया. वे हजारों श्रद्धालुओं के साथ विशाल कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) में शामिल हुईं. यह यात्रा विगत कई वर्षों से आयोजित हो रही है और हर साल कौशल्या साय इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. जशपुर जिले के तीतरमारा में ईब और मैनी नदी के संगम तट से सोमवार सुबह शुरू हुई यह कांवड़ यात्रा 7 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद बगिया स्थित फलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची.

इस दौरान कौशल्या साय ने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर प्रदेश वासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की. इस कांवड़ यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुएऔर ढोल-नगाड़ों की थाप पर कौशल्या साय भी जमकर थिरकीं. फलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के बाद कौशल्या साय ने कहा कि यह यात्रा उनकी आस्था का अभिन्न हिस्सा है.
उनके साथ मौजूद श्रद्धालुओं में भी उत्साह का माहौल देखा गया. क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी को अपने बीच पाकर खुशी जताई. यह कांवड़ यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकजुटता को भी दर्शाती है.
भोरमदेव मंदिर में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा
वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव ने सावन माह के तीसरे सोमवार को छत्तीसगढ़ के प्राचीन, धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व वाले बाबा भोरमदेव मंदिर (Bhoramdev Mandir) में सैकड़ों किलोमीटर पदयात्रा कर जलाभिषेक करने आने वाले हजारों कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया. उन्होंने हर-हर महादेव और बोल-बम के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं और हजारों पदयात्री कांवड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए भोरमदेव परिसर में आत्मीयता से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें- OBC आरक्षण को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, हाथों में प्रतीकात्मक गिरगिट लेकर विधानसभा पहुंचे विपक्षी नेता