छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार यानी 6 सितंबर को रायपुर और गरियाबंद जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके अलावा अभनपुर, राजिम, आरंग विधानसभा में आयोजित विधानसभा संकल्प शिविर सम्मेलन में भी शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में जीत का संकल्प दिलाएंगे.
विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को दिलाएंगे संकल्प
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे अभनपुर विधानसभा में आयोजित होने वाले संकल्प शिविर में शामिल होंगे. वहीं दोपहर 1 बजे राजिम विधानसभा और दोपहर 3 बजे आरंग विधानसभा में आयोजित होने वाले संकल्प शिविर में शामिल होंगे. इस दौरान सीएम पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मतदान केंद्र प्रबंधन, कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां व नीतियां और कार्यक्रम आदि को लेकर चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़े: कबीरधाम : चोरों ने दिनदहाड़े 7 लाख की नगदी- जेवरात पर किए हाथ साफ
संकल्प शिविर का आयोजन गरियाबंद के त्रिवेणी संगम राजिम के मंडी प्रांगण में किया जाएगा. शिविर में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं के साथ 4 विषयों पर चर्चा करेंगे.हालांकि संकल्प शिविर के पहले बूथ, सेक्टर व जोन और कांग्रेस कमेटी का गठन कर सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जमा करना होगा.
सीएम भूपेश बघेल का तीन विधानसभा का दौरा
बता दें कि, सीएम भूपेश बघेल पहले ही गरियाबंद जिले का दौरा करने वाले थे, लेकिन राहुल गांधी के दौरे के कारण उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था. वहीं अब सीएम भूपेश बघेल आज तीन विधानसभा का दौरा करेंगे और संकल्प शिविर में शामिल होंगे. सीएम भूपेश बघेल के साथ संकल्प शिविर में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत भी उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढे: MP-Chhattisgarh में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम? यहां जानें लेटेस्ट रेट