Chhattisgrh Assembly Winter Session 2025 Third Day: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज यानी 16 दिसंबर को तीसरा दिन है. आज सदन में राज्य के कई जिलों से जुड़ी याचिकाएं पेश की जाएगी. प्रश्नकाल के दौरान सड़क, स्वास्थ्य केंद्र, कॉलेज और स्कूल भवनों की मांग उठेगी. इन विषयों को लेकर सदन में जोरदार बहस देखने को मिल सकती है.
ध्यानाकर्षण पर होगी चर्चा, साय सरकार लाएगी 3 बड़े संशोधन विधेयक
इसके अलावा अजय चंद्राकर, चरण दास महंत, धरामजीत सिंह, अम्बिका मरकाम के द्वारा लगाए ध्यानाकर्षण पर चर्चा होगी. वहीं आज सरकार 3 बड़े संशोधन विधेयक लाएगी. सरकार दुकान व स्थापना कानून, निजी विश्वविद्यालय संशोधन और जन विश्वास संशोधन विधेयक सदन में पेश करेगी.
अनुपूरक बजट किया जाएगा पेश
तीसरे दिन छत्तीसगढ़ सदन में वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी अनुपूरक बजट पेश करेंगे. वहीं अनुदान मांगों पर भी आज चर्चा होगी.
सदन में गूंजेगा सड़कों की बदहाल स्थिति का मुद्दा
सड़कों की बदहाल स्थिति का सवाल आज सदन में गूंजेगा. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जर्जर सड़क, अधूरे निर्माण कार्य और सड़क हादसों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है. वहीं लोक निर्माण विभाग की ओर से चल रही योजनाओं और आगामी परियोजनाओं का ब्योरा पेश किया जाएगा.
इसके अलावा जल जीवन मिशन का मुद्दा आज सदन में गूंजेगा. विपक्ष नेता नल-जल योजना के तहत गांवों तक पानी पहुंचने, अधूरी परियोजनाओं और गुणवत्ता संबंधी शिकायतों पर सवाल पूछे जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Girl Child Murder: दुष्कर्म में नाकाम होने पर मासूम को मोगरी से पीट-पीट कर मार डाला, अंधे कत्ल का 36 घंटे में खुलासा