विज्ञापन

Girl Child Murder: दुष्कर्म में नाकाम होने पर मासूम को मोगरी से पीट-पीट कर मार डाला, अंधे कत्ल का 36 घंटे में खुलासा

Girl Child Murder Case: रियाज खां ने 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. जब बच्ची ने विरोध किया तो उसे धक्का दे दिया, जिससे वो बेहोश हो गई. फिर आरोपी ने उसे बोरी में डालकर मोगरी से जमकर पीटा और मरा समझ छोड़कर चला गया.

Girl Child Murder: दुष्कर्म में नाकाम होने पर मासूम को मोगरी से पीट-पीट कर मार डाला, अंधे कत्ल का 36 घंटे में खुलासा

Girl Child Murder Ujjain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने दुष्कर्म की कोशिश में नाकाम होने 9 साल की बच्ची की मोगरी से पीट पीटकर हत्या कर दी. दो दिन पूर्व हुए इस सनसनी खेज अंधे कत्ल में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार रात खुलासा कर दिया.

दुष्कर्म का किया प्रयास

शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर खाचरोद स्थित काजी गली जूना शहर में रियाज खां ने 9 साल की बच्ची के साथ 13 दिसंबर की शाम दुष्कर्म का प्रयास किया. जब बच्ची ने विरोध किया तो उसे  धक्का दे दिया. वहीं बेहोश होने पर उसे बोरी में डालकर मोगरी से जमकर पीटा और मरा समझ छोड़कर चला गया. बाद में सांस चलती देख घायल हालत में उसकी नानी के पास ले गया. बताया कि वो छत से गिर गई. इतना ही नहीं वह परिजनों के साथ बच्ची को स्थानीय सिविल अस्पताल खाचरौद ले गया. वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रतलाम रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई. 

ऐसे खुला हत्या का राज

मामले की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस को डॉक्टर ने बताया कि मृतिका के शरीर पर गिरने के निशान नहीं है. उसे ठोस वस्तु से मारा गया हैं. इस पर पुलिस ने मृतिका की नानी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया. पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम बुलाकर भौतिक साक्ष्य एकत्र किए किए तो रियाज शंका के घेरे में आ गया. जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो हत्या का राज खुल गया.

ऐसे की वारदात

दरअसल, रविवार को स्कूल की छुट्टी होने पर बच्ची अपनी दो बहनों के साथ नानी के घर आई हुई थी. शाम को वह रियाज के यहां खेलने गई. यहां कोई अन्य बच्चा तो आया नहीं, लेकिन रियाज आ धमका और बालिका को अकेली देख दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. बच्ची जब विरोध करने लगी तो उसने  धक्का दे दिया. जिससे वो गिर गई. बेसुध होने पर प्लास्टिक के कट्टे डालकर भारी मोगरी से उसके चेहरे और सिर पर जान से मारने की नीयत से वार किए. बाद में स्वयं को बचाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी कि बच्ची छत से गिर गई है और उसे अस्पताल लेकर गया. इस दौरान उसने घटनास्थल से साक्ष्य मिटाने का भी प्रयास किया.

इनकी रही सराहनीय भूमिका

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि हत्याकांड का 36 घंटे में खुलासा करने में एसडीओपी आकांक्षा बेछोटे, टीआई धनसिंह नलवाया, एसआई ईश्वर जोशी, आर.सी. दलोदिया, अमित डामर, प्रआ मुकेश राठौड़, सोमसिंह, यशपाल सिंह, महेंद्र राठौड़,प्रधान आरक्षक चालक उम्मेदराम, रवि वैरागी, मुकेश गोयल, सुरेश दांगी, जितेंद्र सांगर,आरएसएएफ चंद्रवीर सिंह, महिला आरक्षक संगीता की मुख्य भूमिका रही.

ये भी पढ़ें: DSP Success Story: जिसे दुनिया कहती थी बोझ, उसकी काबिलियत से लोगों को बदलनी पड़ गई अपनी सोच, जानिए नेहा प्रजापति की स्टोरी

ये भी पढ़ें: Silver Door: 25 KG वजनी, 50 लाख रुपये की लागत... कोलकता की नेहा ने महाकाल मंदिर को दान किए चांदी का द्वार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close