Chhattisgarh Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में एक बड़ी तबादला सर्जरी की गई है. एक ही दिन में 98 पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है. इसमें तीन आईपीएस और 95 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल हैं. 95 अधिकारियों में 35 एडिशनल एसपी और 60 डीएसपी रैंक के अधिकारी हैं.
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पिछले सप्ताह आदिवासी समुदाय और धर्म परिवर्तन कर चुके ईसाई समुदाय के लोगों के बीच तनाव की स्थिति बनी थी. आमाबेड़ा गांव में धर्म परिवर्तन कर चुके एक सरपंच के शव को दफनाने को लेकर दोनों समुदायों के बीच हिंसक घटनाएं हुई थीं. इस दौरान चर्चों में आगजनी की गई और कई घर भी जला दिए गए थे.
निखिल बनाए गए एसपी
इस हिंसा के बाद कांकेर जिले के एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला को हटा दिया गया है. उनकी जगह गरियाबंद के एसपी निखिल अशोक कुमार रखेचा को कांकेर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वहीं, आईपीएस वेद व्रत सिरमौर को गरियाबंद का नया एसपी नियुक्त किया गया है. कांकेर के पूर्व एसपी को सरगुजा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल उत्तरी रेंज का उपमहानिरीक्षक बनाया गया है. यह तबादला आदेश 22 दिसंबर की देर रात जारी किया गया.
वोटर लिस्ट से कटेंगे 41 लाख से ज्यादा नाम! आज जारी होगी मतदाता सूची, लिस्ट में नहीं तो क्या होगा?
दुर्ग के एडिशनल एसपी अभिषेक को बस्तर भेजा
तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले के अलावा राज्य पुलिस सेवा के 95 अधिकारियों की भी तबादला सूची जारी की गई है. रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के एडिशनल एसपी बदले गए हैं. दुर्ग के एडिशनल एसपी अभिषेक कुमार झा को बस्तर कैंप स्थित एसबी शाखा में एएसपी बनाया गया है. वहीं, रायपुर के एडिशनल एसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर को राजनांदगांव का एडिशनल एसपी नियुक्त किया गया है.