Chhattisgarh News Today: गरियाबंद एनकाउंटर में मारे गए 10 नक्सलियों की हुई पहचान, शराब के नशे में गार्ड को रौंदा

Chhattisgarh News Today Update 24 January 2025: छत्तीसगढ़ की आज की शीर्ष प्रमुख खबरों के लिए NDTV MPCG ने टॉप न्यूज की शुरुआत की है. लिहाजा, प्रदेश की बड़ी खबरों से अपडेट रहने के लिए जरूर पढ़ें Chhattisgarh Top News…

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Chhattisgarh News

Chhattisgarh Top 10 News: छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को कई बड़ी घटनाएं घटित हुईं. गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई गोलीबारी में मारे गए 10 नक्सलियों की पहचान हो गई है. वहीं रायपुर में अवैध संबंधों का एक मामला खौफनाक अंजाम तक पहुंचा.  दुर्ग जिले के भिलाई में नशे में धुत 4 युवकों ने सिक्योरिटी गार्ड को कार से उड़ा दिया. पढ़ें राज्य की बड़ी खबरें 

गरियाबंद एनकाउंटर में मारे गए 10 नक्सलियों की हुई पहचान

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई गोलीबारी में मारे गए 10 नक्सलियों की पहचान हो गई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जिन नक्सलियों को ढेर किया है, उनमें एक करोड़ रुपए का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति सहित उसके गार्ड भी शामिल हैं. इस एनकाउंटर में जो नक्सली मारे गए हैं उनमें सीनापाली एरिया कमेटी की सचिव अंजू उर्फ कविता उर्फ पदमा, मैनपुर एलजीएस कमांडर दीपक मंडावी, सीनापाली एरिया कमेटी एसीएम सोनी उर्फ बुदरी, कंपनी नंबर 6 का पूर्व सदस्य सुक्कू,  केकेबीएन एरिया कमेटी सदस्य आलोक है. इनके अलावा जयराम उर्फ चलपति के 4 गार्ड भी इस एनकाउंटर में मारे गए हैं. इनमें शंकर, सुखराम और दो अन्य शामिल  हैं. बाकी नक्सलियों की पहचान होना बाकी है. गरियाबंद पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें- गरियाबंद एनकाउंटर में मारे गए 10 नक्सलियों की हुई पहचान, चलपति के अलावा ये नक्सली भी हुए ढेर

Advertisement

रायपुर में अवैध संबंधों का खौफनाक अंजाम

रायपुर में पुलिस ने एक बेहद ही खौफनाक डबल मर्डर केस को सुलझाने में सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक एक आरोपी ने अपनी महिला लिव इन पार्टनर के साथ मिलकर दूसरी महिला और उसकी नाबालिग बेटी की हत्या कर दी. आरोपी इस कदर वहशी था कि उसने महिला की नाबालिग बेटी की हत्या करने के बाद उसके शव के साथ भी दुष्कर्म किया.  जिस महिला की आरोपी ने हत्या की उससे उसके अवैध संबंध थे.   

Advertisement

यहां पढ़ें पूरी खबर-  रायपुर में अवैध संबंधों का खौफनाक अंजाम: लिव इन पार्टनर के साथ मिलकर मां-बेटी की हत्या, शव से दुष्कर्म भी


राजनांदगांव में बड़ा सड़क हादसा, 10 यात्री घायल

राजनांदगांव में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां पेड़ से बस टकरा गई. इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों को मामूली चोटें आई है. यह मामला चिखली चौकी क्षेत्र के तिलई गांव के पास का है. यात्री बस में सवार होकर राजनांदगांव से घुमका गांव की ओर जा रहे थे. तभी चिखली चौकी क्षेत्र के तिलई गांव के पास बस पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 10 यात्री घायल हो गए हैं. इन घायलों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं. हालांकि घायलों को मामूली चोटें आई है.

असे भी पढ़ें- Rajnandgaon Road Accident: राजनांदगांव में बड़ा सड़क हादसा, पेड़ से टकराई बस, 10 यात्री घायल

गरियाबंद में  3 लाख के 4 इनामी नक्सली गिरफ्तार

गरियाबंद मुठभेड़ में 16 नक्सली मार गिराने बाद फिर बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, सुकमा पुलिस ने एक महिला सहित 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इन नक्सलियों पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इन नक्सलियों पर लूटपात और वाहन में आगजनी की घटना में शामिल होने का आरोप है. यह मामला सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र का है. महिला नक्सली पर दो लाख रुपये और एक पुरुष नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है. ये गिरफ्तार नक्सली दुलेड़ गांव के पास पीकअप वाहन के सामान को लूटपाट और वाहन में आगजनी की घटना में शामिल थे.

छत्तीसगढ़ में अफसरों के हुए तबादले

छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के नौ अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इन अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट गुरुवार को देर शाम को जारी की है. बिलासपुर राजस्व मंडल की उप सचिव रीता यादव को धमतरी की अपर कलेक्टर और  नभ सिंह कोसले को धमतरी का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है. इनके अलावा और भी अफसरों के नाम है.

खूंखार नक्सली लीडर चलपति के ससुर लक्ष्मण राव शव लेने पहुंचे रायपुर

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बीते मंगलवार को हुई मुठभेड़ में करीब 16 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी. अब तक मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सलियों के शवों की पहचान भी कर ली गई है. छत्तीसगढ़ सरकार कि ये एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. चलपति के ढेर होने की खबर मीडिया में देखने-सुनने के बाद लक्ष्मण राव रायपुर आए थे.  उन्होंने इस बीच अपना एक बयान देते हुए कहा कि बेरोजगारी, महंगाई पर आवाज उठाने वाले को मार दिया जाता है. वहीं, बेटी के शव नहीं मिलने पर जंगल में ही होने की आशंका जताई है वहीं, गुरुवार को माओवादियों की केंद्रीय समिति का सदस्य रहे चलपति उर्फ जयराम के ससुर लक्ष्मण राव शव लेने रायपुर पहुंचे थे. इस बीच राव ने ANI से बात करते हुए आशंका जताई है.

यहां पढ़ें पूरी खबर-  खूंखार नक्सली लीडर चलपति के ससुर लक्ष्मण राव शव लेने पहुंचे रायपुर, जताई ये बड़ी आशंका

शराब के नशे में गार्ड को रौंदा

भिलाई के स्मृति नगर स्थित चौहान ग्रीन वैली अपार्टमेंट में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. देर रात नशे में धुत 4 युवकों ने सिक्योरिटी गार्ड को कार से उड़ा दिया. इस खतरनाक टक्कर में गार्ड बुरी तरह से ज़ख़्मी हुआ है, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. गार्ड की हालत नाजुक बनी हुई है और जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा है.