विज्ञापन

खूंखार नक्सली लीडर चलपति के ससुर लक्ष्मण राव शव लेने पहुंचे रायपुर, जताई ये बड़ी आशंका

Gariaband Encounter Update : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मुठभेड़ में बीते दिन मारे गए 16 माओवादियों में अधिकांश नक्सलियों की पहचान कर ली गई है. वहीं, गुरुवार को गरियाबंद में हुई मुठभेड़ में ढेर खूंखार इनामी नक्सली लीडर चलपति के ससुर लक्ष्मण राव रायपुर पहुंचे थे. जानें उन्होंने क्या कहा..

खूंखार नक्सली लीडर चलपति के ससुर लक्ष्मण राव शव लेने पहुंचे रायपुर, जताई ये बड़ी आशंका
चित्र में बीती रात रायपुर में फोन पर किसी शख्स से बात करते हुए चलपति के ससुर लक्ष्मण राव.

CG Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बीते मंगलवार को हुई मुठभेड़ में करीब 16 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी. अब तक मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सलियों के शवों की पहचान भी कर ली गई है. छत्तीसगढ़ सरकार कि ये एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. वहीं, गुरुवार को माओवादियों की केंद्रीय समिति का सदस्य रहे चलपति उर्फ जयराम के ससुर लक्ष्मण राव शव लेने रायपुर पहुंचे थे. इस बीच राव ने ANI से बात करते हुए आशंका जताई है. 

जानें क्या बोले चलपति के ससुर राव

मुठभेड़ में चलपति के ढेर होने की खबर मीडिया में देखने-सुनने के बाद लक्ष्मण राव रायपुर आए थे.  उन्होंने इस बीच अपना एक बयान देते हुए कहा कि बेरोजगारी, महंगाई पर आवाज उठाने वाले को मार दिया जाता है. वहीं, बेटी के शव नहीं मिलने पर जंगल में ही होने की आशंका जताई है. साथ ही चलपति के ससुर ने बेटी से एक बार मिलने की इच्छा जताई है. बता दें, माओवाद को चलपति गलत नहीं मानते हैं.

ये भी पढ़ें- हेरिटेज महुआ शराब: जिसे 'गेमचेंजर' बताया गया वो सिस्टम की 'मदहोशी' में कैसे हुआ फ्लॉप ?

हिड़मा का गुरु चलपति 12 बॉडी गार्ड साथ लेकर चलता था

खूंखार नक्सली चलपति उर्फ जयराम के नाम की चर्चा उसकी मौत के बाद एक बार फिर से जोड़ पकड़ रही है. चलपति को लेकर कई तरह की नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. सबसे बड़ी बात ये है खूंखार नक्सली हिड़मा का चलपति ही गुरु था.  वहीं,  अधिकारियों की मानें तो चलपति हर वक्त करीब 12 बॉडीगार्ड लेकर चलता था. चलपति के ऊपर 90 लाख रुपये का इनाम रखा गया था.तीन राज्यों की सरकार ने ये इनाम रखा था. छत्तीसगढ़ में चलपति पर 40 लाख रुपये का इनाम था. चलपति आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले का था. एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों ने चलपति समेत करीब 16 नक्सलियों को ढेर करके एक बड़ी सफलता हासिल की है. 

ये भी पढ़ें- सेना के ‘चक्रव्यूह' में ऐसे फंसा 3 करोड़ का इनामी नक्सली, 12 की हुई पहचान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close