Chhattisgarh:  सुरक्षा बलों ने नक्सली शिविर और हथियार बनाने का कारखाना किया ध्वस्त, चार लड़ाके भी हुए गिरफ्तार

Soorya Shakti Abhiyan: छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर माड़ और उत्तर बस्तर मंडल के नक्सलियों के कैंप पर पुलिस ने धावा बोल दिया. यहां मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के लिए बैरल ग्रेनेड लांचर (BGL) बनाने के कारखाने को ध्वस्त कर दिया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Naxalite weapon factory demolished : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर (Kanker), नारायणपुर (Narayanpur) और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिले में सुरक्षाबलों ने अभियान ‘सूर्य-शक्ति' चलाकर नक्सली शिविरों को ध्वस्त कर दिया है. यहां से 4 नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया गया है. 

कई स्थानों पर हुई मुठभेड़

दरअसल पुलिस अफसरों को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र ( Maharashtra) की सीमा पर माड़ एवं उत्तर बस्तर मंडल के नक्सलियों की मौजूदगी है. ऐसे में इस इलाके में टीम को रवाना किया गया. पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर तथा महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के उरचापाल, परैधी, पांगुर, टेकामेटा, मुसपर्से, कुकुर आदि गांवों के जंगल में 4 दिनों तक मौजूद रहकर अभियान ‘सूर्य-शक्ति' चलाया. इस अभियान में एसटीएफ, कांकेर डीआरजी, नारायणपुर डीआरजी और सीमा सुरक्षा बल के जवान शामिल थे. कई स्थानों पर पुलिस और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई और सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में नक्सलियों के फेंके गए सामान को बरामद किया. 

Advertisement

कारखाने को ध्वस्त किया 

इस अभियान के दौरान जंगल-पहाड़ियों पर नक्सलियों के लिए बैरल ग्रेनेड लांचर ( BGL) बनाने के कारखाने को ध्वस्त किया गया तथा कारखाने से ड्रिलिंग मशीन व पंचिंग मशीन आदि बरामद की गई. अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने बाईपाड ग्रेनेड लांचर, 14 बीजीएल शैल, दो एयर राइफल, दो मजल लोडिंग वैपन 12 बोर की एक बंदूक, इंसास राइफल की तीन मैगजीन, एक टेलिस्कोप, दो जनरेटर और अन्य सामान बरामद किया. नारायणपुर जिले के टेकामेटा गांव की पहाड़ी के करीब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.

Advertisement

ये भी पढ़ें NDTV की खबर का असर: पुलिस आरक्षक भर्ती में आयु सीमा 5 वर्ष बढ़ी, 'विष्णु कैबिनेट' में हुआ फैसला

Advertisement

यहां से हुई गिरफ्तारी 

छत्तीसगढ़ में तकिलकोट और बिनागुण्डा गांव के बीच पहाड़ी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को पुलिस अफसरों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

ये भी पढ़ें India vs Afghanistan T20 Match: एक मैच में देखने को मिले दो-दो सुपर ओवर ! आखिर में भारत ने अफगानिस्तान को हराया