विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2025

CG Election 2025: कांकेर के बाद महासमुंद में भी 29 बागियों पर कार्रवाई, भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

CG Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय चुनाव में बागियों पर भाजपा की कार्रवाई जारी है. महासमुंद जिले में भाजपा ने 29 कार्यकर्ताओं को पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया है. इससे पहले कांकेर जिले में भी भाजपा ने बागियों पर कार्रवाई की.

CG Election 2025: कांकेर के बाद महासमुंद में भी 29 बागियों पर कार्रवाई, भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

Chhattisgarh Panchayat Election 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बागियों पर कार्रवाई जारी है. कांकेर के बाद महासमुंद जिले में भाजपा ने 29 बागी नेता और कार्यकर्ताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. यह सभी जिले के 6 नगरीय निकाय में चुनाव लड़ रहे हैं.

पार्टी ने सभी को भाजपा प्रत्याशियों (Chhattisgarh BJP Candidates) के विरूद्ध चुनाव लड़ने और अनुशासन भंग करने के चलते निष्कासित किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा बागियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी.

इन बागियों पर हुई कार्रवाई

महासमुंद नगरपालिका (Mahasamund Nagar Palika) से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे बागी प्रत्याशी प्रकाश चन्द्राकर और 16 बागी कार्यकर्ता को निष्कासित किया है, जो पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, नगर पंचायत तुमगांव से अध्यक्ष पद के बागी बलराम कांत साहू को भी निष्कासित किया है.

नगरपालिका बागबाहरा से पार्षद के लिए चुनाव मैदान में उतरे दो कार्यकर्ताओं को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है. वहीं, नगरपालिका सरायपाली से 9 कार्यकर्ताओं को भी निकाला है. ये भी बागी प्रत्याशी के रूप में पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं.

पार्टी से बड़ा कोई नहीं, बागियों पर होगी कार्रवाई: किरण देव

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव (Kiran Singh Deo) कोंडागांव जिला पहुंचे और नगर पालिका चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. साथ ही चुनाव में जीत का मंत्र दिया. कार्यक्रम के दौरान किरण देव ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि यह महिलाओं की सुरक्षा और उनके आर्थिक विकास का घोषणा पत्र है. चुनाव में पार्टी से बागी हुए लोगों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी सिंबल से बड़ा कोई नहीं है.

पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है और आगे भी होती रहेगी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ घोषणा करती है. कांग्रेस कार्यकाल में कोई विकास नहीं हुआ है.

कांग्रेस ने जारी की 9 जिला पंचायत क्षेत्रों के प्रत्याशियों की लिस्ट

वहीं. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने महासमुंद जिला पंचायत सदस्य के लिए अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. जिले के 15 जिला पंचायत क्षेत्र में से 9 क्षेत्रों के लिए अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा हुई है.

ये भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट में मंत्री रहीं मां, बेटी ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ ठोकी ताल, चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस-BJP के कई बागी

ये हैं प्रत्याशी

  • सृष्टि अमर चंद्राकार
  • पदमाकिरण लक्ष्मण पटेल
  • आशीष दीवान
  • बसंता ठाकुर
  • करण दीवान
  • सत्यभामा नाग
  • नोविना अमृत जगत
  • मुकेश तांडी
  • रत्ना खेमराज नायक

कांकेर जिले में भी बागियों पर कार्रवाई

वहीं, कांकेर जिले में मंगलवार को अधिकृत प्रत्यशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने एवं अनुशासन भंग करने वाले 14 भजपाइयों को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया. प्रदेश कार्यालय से इस बारे में आदेश जारी हो चुका है. कांकेर नगर पालिका परिषद से एक, चारामा नगर पंचायत से 4 तो पखांजूर नगर पंचायत से 9 बागी प्रत्याशियों को निष्काषित किया गया है.

ये भी पढ़ें- CG Nagar Nikay Elections: राजनांदगांव में आमने-सामने हुए डिप्टी सीएम और पूर्व सीएम, जमकर साधा निशाना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close