विज्ञापन

बिलासपुर हाई कोर्ट में बड़े बदलाव की आहट, अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर मरहास का भी इस्तीफा

महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत के बाद अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर सिंह मरहास ने भी इस्तीफा दे दिया है. दोनों के त्यागपत्र से छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में महाधिवक्ता कार्यालय में बड़े सुधार और बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं.

बिलासपुर हाई कोर्ट में बड़े बदलाव की आहट, अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर मरहास का भी इस्तीफा

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में राज्य सरकार के विधिक प्रतिनिधित्व से जुड़े महाधिवक्ता कार्यालय में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत के इस्तीफे के बाद अब अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर सिंह मरहास ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. दोनों वरिष्ठ विधि अधिकारियों के इस्तीफे के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि राज्य सरकार महाधिवक्ता कार्यालय में व्यापक रिफॉर्म की दिशा में आगे बढ़ चुकी है.

दो वर्षों में अहम मामलों में सरकार को झटका

बीते लगभग दो वर्षों के दौरान बिलासपुर हाई कोर्ट में राज्य सरकार को कई महत्वपूर्ण मामलों में कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. कुछ मामलों में शासन को अपने फैसले वापस लेने पड़े, तो कुछ मामलों में नियमों और प्रावधानों में संशोधन करना पड़ा. इन घटनाक्रमों के बाद महाधिवक्ता कार्यालय के प्रदर्शन को लेकर सरकार के भीतर असंतोष की बात सामने आती रही.

महाधिवक्ता के बाद अब अतिरिक्त महाधिवक्ता का इस्तीफा

इसी पृष्ठभूमि में पहले महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत का इस्तीफा सामने आया, जिसने हाई कोर्ट से जुड़े अधिवक्ताओं को चौंका दिया. हालांकि विधि विधायी विभाग और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए यह पूरी तरह अप्रत्याशित नहीं था. अब महाधिवक्ता के इस्तीफे के लगभग एक माह बाद अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर सिंह मरहास ने भी अपना त्यागपत्र विधि विधायी विभाग के सचिव को सौंप दिया है.

इस्तीफों में नहीं बताया गया कारण

दिलचस्प बात यह है कि महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत और अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर सिंह मरहास दोनों ने ही अपने इस्तीफे में किसी स्पष्ट कारण का उल्लेख नहीं किया है. दोनों पत्रों का मजमून लगभग समान बताया जा रहा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि यह फैसला व्यक्तिगत से अधिक संस्थागत बदलाव से जुड़ा हो सकता है.

अतिरिक्त महाधिवक्ता के पत्र का आशय

रणवीर सिंह मरहास ने अपने पत्र में लिखा है कि बीते दो वर्षों तक अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में सेवा करना उनके लिए सम्मान की बात रही. इस दौरान उन्हें राज्य के विधिक मामलों में योगदान देने और विभिन्न न्यायालयों में शासन का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला. उन्होंने शासन द्वारा मिले विश्वास और सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी क्षमता से किया और अब पद से हटने का यह उचित समय है.

आगे और बदलाव के संकेत

महाधिवक्ता कार्यालय के दो अहम विधि अधिकारियों के इस्तीफे के बाद यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में महाधिवक्ता कार्यालय में और भी जरूरी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. फिलहाल, इन इस्तीफों ने राज्य की विधिक व्यवस्था में रिफॉर्म को लेकर चर्चाओं को और तेज कर दिया है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ SIR: क्या कट जाएंगे 27 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम? कांग्रेस-BJP आमने सामने, अफसर ने बताई ये बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close