विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2023

Chhattisgarh Election 2023: रायगढ़ की अंतिम वोटर लिस्ट जारी, घर-घर जाकर असक्षम बुजुर्गों की करायी जाएगी वोटिंग

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले वोटर लिस्ट (voter list) का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. वहीं प्रदेश के रायगढ़ जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 8 लाख 42 हजार 218 हो गई है. जिसमें से 34914 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे.

Chhattisgarh Election 2023: रायगढ़ की अंतिम वोटर लिस्ट जारी, घर-घर जाकर असक्षम बुजुर्गों की करायी जाएगी वोटिंग
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है.
रायगढ़:

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 (Chhattisgarh Election 2023) के लिए आचार संहिता (Code of conduct) कभी भी लग सकती है. निर्वाचन आयोग की ओर से भी चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. वहीं 4 अक्टूबर, 2023 को इस चुनाव के लिए वोटर लिस्ट (Final Voter List) का अंतिम प्रकाशन भी जारी कर दिया गया है. इसको लेकर रायगढ़ (Raigarh) के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने प्रेस वार्ता की है. 

विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन जारी

प्रेस वार्ता के दौरान कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि रायगढ़ जिले के विधानसभाओं में महिला मतदाताओं की संख्या में बढ़ी है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 1 हजार 650, महिला मतदाता-1 लाख 2 हजार 581 और अन्य मतदाताओं की संख्या1 है.  इसी तरह विधानसभा रायगढ़ में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 5 हजार 252, महिला मतदाता-1 लाख 4 हजार 986 और अन्य मतदाताओं की संख्या 17 है.

विधानसभा खरसिया में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 7 हजार 383, महिला मतदाता-1 लाख 7 हजार 835 और अन्य मतदाताओं की संख्या 5 है.

वोटर लिस्ट  (voter list) का अंतिम प्रकाशन के अनुसार, विधानसभा क्षेत्र धरमजयगढ़ में पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 3 हजार 915, महिला मतदाता-1 लाख 8 हजार 590 और अन्य मतदाताओं की संख्या 3 है.

चारों विधानसभा की बात करें तो यहां पुरुष मतदाता की संख्या 4 लाख 18 हजार 200, महिला मतदाता की संख्या 4 लाख 23 हजार 992 और अन्य मतदाताओं की संख्या 26 है. यानी  कुल मतदाताओं की संख्या 8 लाख 42 हजार 218 है. जिनमें 34914 नए मतदाता जुड़े हैं.

1085 मतदान केंद्र पर होगा विधानसभा चुनाव

रायगढ़ विधानसभा के 59 मतदान केन्द्र जो सारंगढ़-बिलाईगढ़ में स्थित है. जिसमें पुरुष मतदाता 23 हजार 548, महिला मतदाता 23 हजार 190 और अन्य मतदाताओं की संख्या 3 है. इस तरह कुल मतदाताओं की संख्या 46 हजार 741 है. वहीं
जिले के चारों विधानसभाओं में 1085 मतदान केंद्र है.

जिले की मतदाता सूची में शामिल असक्षम बुजुर्गो के लिए पहली बार घर जाकर बैलेट पेपर में मत लिया जाएगा. साथ ही मतगणना के बाद चारो विधानसभा की काउंटिंग जिला मुख्यलाय में ही सम्पन्न कराई जाएगी. 

तारन प्रकाश सिन्हा,कलेक्टर, रायगढ़

कलेक्टर सिन्हा ने आगे कहा कि सभी लोग फेक न्यूज या भ्रामक जानकारियों से दूरी बनाएं रखें,ताकि जिले में बिना किसी समस्या के निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जा सके. उन्होने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाएगी.

ये भी पढ़े: Chhattisgarh Assembly Elections: छत्तीसगढ़ में सामने आयी फाइनल वोटर लिस्ट, 18.68 लाख पहली करेंगे वोट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close