
Chhattisgarh News : धमतरी जिले के ग्राम संबलपुर के पास बने बाईपास के पास स्कूली बच्चों से भरी जीप को हाइवा ने टक्कर मार दी. घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है. 9 बच्चे घायल हैं. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है.
दरअसल धमतरी में एक हाईवा ने सरस्वती ज्ञान मंदिर बठेना के स्कूली बच्चों की जीप को अपनी चपेट में ले लिया. हाइवा की स्पीड इतनी थी कि स्कूली बच्चों के जीप को टक्कर मारते हुए अपनी चपेट में ले लिया. जिससे एक स्कूली बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 9 बच्चों को मामूली चोट आई है. जिसे जिला अस्पताल में इलाज एंबुलेंस से ले जाया गया. हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर अर्जुनी पुलिस पहुंची. वही मर्ग कायम कर, जांच में जुट गई. वहीं पुलिस ने हाईवा वाहन को जप्त कर लिया है.हादसे में जिस स्कूली बच्चों की मृत्यु हुई है उसका नाम सागर ध्रुव, उम्र 8 वर्ष,बताया जा रहा है. जिले के तेलीनसती गांव का रहने वाला है.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
ASP अभिषेक सिंह ने बताया कि मृत बच्चे के परिजनों को तत्काल तहसीलदार की तरफ से 25000 की सहायता राशि दी जा रही है और एफआईआर के बाद बाकी मुआवजा राशि भी दी जाएगी. वहीं जांच के बाद स्कूल प्रबंधन के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी. इस हादसे में स्कूल प्रबंधन के साथ ही बच्चों के परिजनों की लापरवाही भी सामने आती है. क्योंकि जिस जीप में सवार होकर बच्चे स्कूल से घर आना जाना करते हैं. वह पूरी तरह से ओपन है. जो हादसे को बुलवा देते हैं.
ये भी पढ़ें Dewas News: चलती तीर्थ यात्री बस में लगी भीषण आग, खिड़की-दरवाजे तोड़कर कूदे 100 यात्री, लाखों के सामान...