Vijay Sharma naxal Appeal: छत्तीसगढ़ के बस्तर में 18 खूंखार नक्सलियों के मारे जाने के बाद,राज्य के गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अब बाकी बचे माओवादियों को एक सीधा और कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि या तो वे हथियार डालकर पुनर्वास करें या फिर जवानों के हाथों अपनी कहानी लिखवाने के लिए तैयार रहें. डिप्टी CM की ये अपील उस बड़ी कामयाबी के बाद आई है, जिसमें पीएलजीए कंपनी नंबर 2 का कमांडर मोडियम वेल्ला समेत 18 माओवादी ढेर हुए हैं.
नक्सलवाद ने बस्तर को बर्बाद किया
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने साफ शब्दों में कहा कि बस्तर की जमीन और संस्कृति में खूब पैसा और तरक्की छुपी है, लेकिन यह इलाका सिर्फ नक्सलवाद की वजह से पीछे रह गया. उन्होंने कहा- आज भी बस्तर के गांवों में स्कूल, अस्पताल, सड़क, बिजली, पानी या मोबाइल टावर जैसी छोटी-छोटी सुविधाएं तक नहीं पहुंची हैं तो इसकी अकेली वजह है माओवाद. उन्होंने बताया कि माओवादियों द्वारा बिछाई गई आईईडी और आदिवासियों की बेरहमी से की गई हत्याओं ने पूरे इलाके को बर्बाद कर दिया है. इसीलिए अब नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करना जरूरी है.
'आओ, हम लाल कालीन बिछाते हैं'
विजय शर्मा ने फिर से दोहराया कि सरकार एक भी गोली नहीं चलाना चाहती. उन्होंने माओवादियों से अपील की कि वे हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में आएं.
सरकार आपके लिए लाल कालीन बिछाकर इंतजार कर रही है.
हालांकि,अपनी अपील के साथ डिप्टी CM ने कड़ा अल्टीमेटम भी दिया. उन्होंने साफ कहा कि अगर माओवादी मुख्यधारा में नहीं आए, तो सुरक्षा बल पूरी तरह से एक्शन के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा- "अगर ऐसा नहीं होता है तो सशस्त्र बल, हमारे जवान... उनकी भुजाओं की ताकत कथाएं लिखने के लिए तैयार है. डिप्टी सीएम के इस बयान से साफ है कि सरकार अब बस्तर में शांति और विकास के लिए बातचीत और सख्ती दोनों तरीकों का इस्तेमाल करेगी.
ये भी पढ़ें: Sai Sarkar Ke 2 Saal: झूठे निकले वादे... साय सरकार के 2 साल पर कांग्रेस ने उठाए ये सवाल; कहा- BJP है धोखा