Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण के मतदान के दौरान रायपुर उत्तर विधानसभा सीट की कमान महिलाओं के हाथ में है. इस सीट पर पर्यवेक्षक से लेकर मतदान कर्मी तक सभी महिलाएं हैं. रायपुर जिले के अधिकारियों ने बताया कि आजाद भारत में यह पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन का भार महिलाओं पर होगा.
उन्होंने बताया, “ इस सीट पर 201 मतदान केंद्र हैं और सभी संगवारी बूथ हैं. यहां पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी तक सभी महिलाएं ही हैं. इस कार्य के लिए प्रत्यक्ष रूप से 804 महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है और लगभग 200 महिलाएं आरक्षित रखी गई हैं.”
अधिकारियों ने बताया कि इस विधानसभा सीट की पर्यवेक्षक भी एक महिला आईएएस अधिकारी विमला आर हैं तथा उनकी ‘लायजनिंग' अधिकारी भी महिला ही हैं. वहीं अधिकांश बूथों में सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिलाओं के ही जिम्मे हैं.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता जब मतदान केंद्र में प्रवेश करेंगे तो मतदाता पर्ची जांच करने से लेकर रजिस्टर में हस्ताक्षर कराने और ऊंगली में स्याही लगाने का काम पूरी तरह महिलाओं के जिम्मे में होगा.
अधिकारियों ने बताया कि 201 बूथों में इतनी ही महिला पीठासीन अधिकारी होंगी और 603 मतदान अधिकारी होंगी. उन्होंने बताया कि रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में लिंगानुपात 1010 है अर्थात प्रत्येक हजार पुरुष पर 1010 महिलाएं हैं.
रायपुर जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया, ''निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होते ही हमें यह विचार आया कि क्यों न जिले की एक विधानसभा सीट में निर्वाचन का पूरा दायित्व महिलाओं को सौंपा जाए. सभी ने इस विचार को सराहा, फिर हमने इसकी योजना बनाई. आज सुबह जब मतदान दल अपने गंतव्य केंद्रों के लिए रवाना होने के लिए पहुंचे तो उनका उत्साह देखकर बहुत खुशी हुई.''
कलेक्टर ने बताया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में भी आधे बूथों पर महिला अधिकारी ही होंगी. इस तरह रायपुर उत्तर और रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं के हाथों निर्वाचन की महत्वपूर्ण कमान होगी.
इस नए प्रयोग को लेकर मतदान दल से जुड़ी कर्मचारी लीला पटेल ने कहा, ''महिलाओं पर भरोसा जताया गया है. ये बहुत अच्छी बात है. हो सकता है कि कुछ लोगों को संदेह हो कि पुरुष सहयोगी नहीं होंगे तो महिलाओं को दिक्कत हो सकती है. कल यह साबित हो जाएगा कि महिलाएं अकेले ही हर महत्वपूर्ण दायित्व को पूरा कर सकती हैं.''
छत्तीसगढ़ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले हैं. रायपुर उत्तर और रायपुर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र उन 70 सीटों में हैं जहां शुक्रवार को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होगा. राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा की 20 सीटों पर पहले चरण में सात नवंबर को मतदान हुआ था.
छत्तीसगढ़ में शाम 5:00 बजे तक 67.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. प्रदेश की 70 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है.
गरियाबंद की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के 9 बूथों पर 3 बजे मतदान खत्म हो गया. यहां 91 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
Till 3pm, 55.31% voting held in phase two of the Chhattisgarh elections; 60.52% voter turnout recorded in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/c1Ez6Dj5un
- ANI (@ANI) November 17, 2023
38.22% voter turnout recorded till 1 pm in the second phase of voting in Chhattisgarh and 45.40% in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/FIR1pFdvp0
- ANI (@ANI) November 17, 2023
कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद विद्यालय मतदान क्रमांक 116 को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में विकसित किया गया. फूलों से सजाया गया. मतदान केंद्र मतादताओं के लिए बना आकर्षण का केन्द्र. इस मतदान केन्द्र को बगिया के रुप में सजाया गया है. मतदान करने के बाद खुशी से लोग सेल्फी प्वॉइंट में सेल्फी ले रहे हैं. बैकुंठपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अम्बिका सिंहदेव ने खुद यहां मतदान कर सेल्फी ली. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी से अपील की है लोग शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं.
जशपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने मतदान केंद्र स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय पहुंच कर मतदान किया. इस अवसर पर कलेक्टर ने मतदान के लिए लगे मतदाताओं के साथ लाइन लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
#ChhattisgarhElections2023 : डिप्टी CM टीएस सिंह देव अम्बिकापुर के महामाया मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वोट डालने निकले#ElectionsWithNDTV #NDTVMPCG pic.twitter.com/cNSzi3HzDw
- NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 17, 2023
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे तक मध्य प्रदेश में 27.62 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में 19.65 प्रतिशत मतदान हुआ. 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा और 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान चल रहा है.
रायपुर: भूपेश बघेल की बेटी स्मिता बघेल ने कहा, ''जब मैं इस बार प्रचार के लिए गया, तो पिछली बार से एक अंतर था. उस समय हम विपक्ष में थे, और हमें अपनी नीतियों के बारे में बात करनी थी... इस बार जब मैं गया, तो लोग हमें केवल बता रहे थे, जैसे वे बिजली बिल आधा मिला...छत्तीसगढ़ में किसान खुश हैं...उनका आशीर्वाद हमें जरूर मिलेगा.''
#WATCH | Raipur: Bhupesh Baghel's daughter Smita Baghel says, "When I went for campaigning this time, there was a difference from the last time. That time we were in opposition, and we had to talk about our policies... This time when I went, people were only telling us, like they... pic.twitter.com/VyyOilIGTe
- ANI (@ANI) November 17, 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को 70 सीट के लिए हो रहे दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में सुबह नौ बजे तक लगभग छह फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दूसरे चरण में 1,63,14,479 मतदाता हैं. इस चरण में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राजिम जिले की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो दोपहर बाद तीन बजे समाप्त होगा. अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ जहां मतदाता शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार प्रयोग कर सकेंगे.
फर्स्ट टाइम वोटर्स ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग.
छत्तीसगढ़- कल खल्लारी पीएस सीमा के अंतर्गत गाटापारा जंगल क्षेत्र के पास डी-माइनिंग के दौरान 5 किलोग्राम के 2 आईईडी बरामद किए गए. बाद में सुरक्षा बलों ने इसे डिफ्यूज कर दिया: एसपी धमतरी प्रशांत ठाकुर
Chhattisgarh | 2 IEDs of 5 kg were recovered during de-mining near Gatapara Jungle area under Khallari PS limit, yesterday. It was later diffused by security forces: SP Dhamtari Prashant Thakur
- ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 17, 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में मतदान केंद्रों में भारी संख्या में पहुँच रही हैं महिला मतदाता। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए हैं सभी उत्साहित।
- Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 17, 2023
सेल्फ़ी पॉइंट, प्राथमिक चिकित्सा, शुद्ध पेयजल,मतदान मित्र, व्हीलचेयर की सुविधा एवं बच्चों के खेलने की जगह के... pic.twitter.com/zbU0IswlIU
राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कमला नेहरू कॉलेज में अपना वोट डाला.
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष रावटे ने किया मतदान. कोटा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 18 मिशन स्कूल पहुंचकर किया मतदान.
सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में 5.71 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 11.13% मतदान दर्ज किया गया.
5.71% voter turnout recorded till 9 am in the second phase of voting in Chhattisgarh and 11.13% in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/O8kjIrIlyf
- ANI (@ANI) November 17, 2023
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे बुजुर्ग मतदाता ने कहा कि मतदान इसलिए आवश्यक है कि अच्छे लोग सरकार में और विधानसभा में पहुंचे. इसलिए वह अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया. राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दूसरे चरण में 1,63,14,479 मतदाता हैं. इस चरण में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि राजिम जिले की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ मतदान केंद्रों- कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो दोपहर बाद तीन बजे समाप्त होगा. अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक है.अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में 827 पुरुष, 130 महिलाएं और एक तृतीय लिंग के उम्मीदवार समेत कुल 958 प्रत्याशी हैं.
पीएम मोदी ने लोगों से की मतदान की अपील
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है।
- Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2023
बालोद जिले के तीनों विधानसभा संजारी बालोद, गुंडरदेही, डौंडीलोहारा में कुछ देर में शुरू होगा मतदान...मतदान को लेकर जिले के मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे मतदाता...जिले के कुल 6 लाख 88 हजार 281 मतदाता आज करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग.
Chhattisgarh Elections 2023: सीएम भूपेश बघेल का कहना है, ''आज बाकी 70 सीटों के लिए मतदान होगा...आपका एक वोट युवाओं, किसानों, महिलाओं का भविष्य तय करेगा...कृपया वोट करने के लिए अपने घरों से निकलें...छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए वोट करें''
#WATCH | | Chhattisgarh Elections 2023 | CM Bhupesh Baghel says, "Today polling will happen for the remaining 70 seats...Your one vote will decide the future of youth, farmers, women...Please move out of your homes to vote...Vote for the betterment of Chhattisgarh." pic.twitter.com/Fgw59Q439x
- ANI (@ANI) November 17, 2023
सूरजपुर: मतदान केंद्रों में मॉक पोल शुरू. मतदान कर्मी पार्टी एजेंटों के सामने कर रहे मॉक पोल. मतदाताओं में भी भारी उत्साह. सुबह आठ बजे से शुरू होगा मतदान.