विज्ञापन
1 year ago

Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण के मतदान के दौरान रायपुर उत्तर विधानसभा सीट की कमान महिलाओं के हाथ में है. इस सीट पर पर्यवेक्षक से लेकर मतदान कर्मी तक सभी महिलाएं हैं. रायपुर जिले के अधिकारियों ने बताया कि आजाद भारत में यह पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन का भार महिलाओं पर होगा.

उन्होंने बताया, “ इस सीट पर 201 मतदान केंद्र हैं और सभी संगवारी बूथ हैं. यहां पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी तक सभी महिलाएं ही हैं. इस कार्य के लिए प्रत्यक्ष रूप से 804 महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है और लगभग 200 महिलाएं आरक्षित रखी गई हैं.”

अधिकारियों ने बताया कि इस विधानसभा सीट की पर्यवेक्षक भी एक महिला आईएएस अधिकारी विमला आर हैं तथा उनकी ‘लायजनिंग' अधिकारी भी महिला ही हैं. वहीं अधिकांश बूथों में सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिलाओं के ही जिम्मे हैं.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता जब मतदान केंद्र में प्रवेश करेंगे तो मतदाता पर्ची जांच करने से लेकर रजिस्टर में हस्ताक्षर कराने और ऊंगली में स्याही लगाने का काम पूरी तरह महिलाओं के जिम्मे में होगा.

अधिकारियों ने बताया कि 201 बूथों में इतनी ही महिला पीठासीन अधिकारी होंगी और 603 मतदान अधिकारी होंगी. उन्होंने बताया कि रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में लिंगानुपात 1010 है अर्थात प्रत्येक हजार पुरुष पर 1010 महिलाएं हैं.

रायपुर जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया, ''निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होते ही हमें यह विचार आया कि क्यों न जिले की एक विधानसभा सीट में निर्वाचन का पूरा दायित्व महिलाओं को सौंपा जाए. सभी ने इस विचार को सराहा, फिर हमने इसकी योजना बनाई. आज सुबह जब मतदान दल अपने गंतव्य केंद्रों के लिए रवाना होने के लिए पहुंचे तो उनका उत्साह देखकर बहुत खुशी हुई.''

कलेक्टर ने बताया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में भी आधे बूथों पर महिला अधिकारी ही होंगी. इस तरह रायपुर उत्तर और रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं के हाथों निर्वाचन की महत्वपूर्ण कमान होगी.

इस नए प्रयोग को लेकर मतदान दल से जुड़ी कर्मचारी लीला पटेल ने कहा, ''महिलाओं पर भरोसा जताया गया है. ये बहुत अच्छी बात है. हो सकता है कि कुछ लोगों को संदेह हो कि पुरुष सहयोगी नहीं होंगे तो महिलाओं को दिक्कत हो सकती है. कल यह साबित हो जाएगा कि महिलाएं अकेले ही हर महत्वपूर्ण दायित्व को पूरा कर सकती हैं.''

छत्तीसगढ़ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले हैं. रायपुर उत्तर और रायपुर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र उन 70 सीटों में हैं जहां शुक्रवार को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होगा. राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा की 20 सीटों पर पहले चरण में सात नवंबर को मतदान हुआ था.
 

धमतरी जिले का 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत
सिहावा विधानसभा- 78.2%
कुरुद विधानसभा- 82.6%
धमतरी विधानसभा-78.8%
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
गौरेला पेंड्रा मरवाही में 5:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत 
मरवाही विधानसभा- 71.20 
कोटा विधानसभा- 65.69
बलरामपुर में 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
कुल मतदान प्रतिशत- 67.95
रामानुजगंज विधानसभा- 65.5%
सामरी विधानसभा- 70.4%
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
बिलासपुर जिले में शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत- 61.43

बेलतरा में- 59.08 प्रतिशत
बिलासपुर में- 56.28 प्रतिशत
बिल्हा में- 66.39 प्रतिशत
कोटा में- 65.69 प्रतिशत
तखतपुर में- 61.50 प्रतिशत
मस्तूरी में- 59.50 प्रतिशत
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
बेमेतरा जिले में 5 बजे तक मतदान प्रतिशत- 72.93 प्रतिशत

68-साजा- 72.62%
69-बेमेतरा- 73.44%
70-नवागढ़- 72.73%
शाम 5 बजे तक बालोद का मतदान प्रतिशत
संजारी बालोद विधानसभा - 79.63%
डौंडीलोहारा विधानसभा - 75.01%
गुंडरदेही विधानसभा - 78.27%
शाम 5 बजे तक रायगढ़ जिले का मतदान प्रतिशत
धरमजयगढ़ विधानसभा- 72.36%
खरसिया विधानसभा- 74.43%
लैलूंगा विधानसभा- 76.42%
रायगढ़ विधानसभा- 65.60%
रायगढ़ जिला- 71.84%
शाम 5 बजे तक मतदान का हाल
जशपुर विधानसभा- 70.47 प्रतिशत 
कुनकुरी विधानसभा- 72.66 प्रतिशत
पत्थलगांव विधानसभा- 71.25 प्रतिशत
दुर्ग जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
जिले का वेटिंग प्रतिशत- 65.07%
अहिवारा- 67.77%
भिलाई नगर- 63.54%
दुर्ग शहर- 62.80%
दुर्ग ग्रामीण- 69%
पाटन- 75.54%
वैशाली नगर- 53%
सूरजपुर : 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत
प्रेमनगर विधानसभा - 68.05 प्रतिशत
भटगांव विधानसभा - 67.50 प्रतिशत
प्रतापपुर विधानसभा - 63.46 प्रतिशत
कुल - 66.36 प्रतिशत मतदान
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
महासमुंद जिले के कुल 4 विधानसभा क्षेत्र में 5 बजे तक 70.07% वोट पड़े.

खल्लारी- 70.69%
बसना- 70.30%
महासमुंद- 68.16%
सरायपाली- 71.12%
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update

बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा के पेंड्री गांव में 105 साल की बुजुर्ग महिला हेमिन बाई ने मतदान किया. मतदान के बाद लोगों से वोट डालने की अपील भी की.

Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
छत्तीसगढ़ में शाम 5:00 बजे तक 67.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. प्रदेश की 70 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है.
छत्तीसगढ़ में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग का हाल
बालोद- 63.41%
बलोदाबाजार- 58.69%
बलरामपुर- 62.20%
बेमेतरा- 58.41%
बिलासपुर- 46.81%
धमतरी- 65.32%
दुर्ग- 52.07%
गरियाबंद- 57.65%
जीपीएम- 45.39%
जांजगीर चांपा- 50.88%
जाशपुर- 60.05%
कोरबा- 53.27%
कोरिया- 62.18%
महासमुंद- 62.18%
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी- 55.86%
मूंगेली- 52.84%
रायगढ़- 60.18%
रायपुर- 46.89%
सक्ति- 49.10%
सारंगढ़ बिलाईगढ़- 59.28%
सूरजपुर- 63.02%
सरगुजा- 57.24%
दुर्ग जिले की 6 विधानसभा सीटों पर 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

जिले का कुल वेटिंग प्रतिशत- 52.07%
अहिवारा- 47.03%
भिलाई नगर- 48.69%
दुर्ग शहर- 46.81%
दुर्ग ग्रामीण- 56.38%
पाटन- 66.87%
वैशाली नगर- 47.44%
रायगढ़ जिले में दोपहर 3 बजे तक मतदान का हाल
धरमजयगढ़ विधानसभा - 58.90%
खरसिया विधानसभा - 63.59%
लैलूंगा विधानसभा - 64.47%
रायगढ़ विधानसभा - 54.97%
रायगढ़ जिला- 60.18%
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update

महासमुंद जिले के कुल 4 विधानसभा क्षेत्र में 3 बजे तक 62.18% वोट पड़े.

खल्लारी- 63.10%
बसना- 64.24%
महासमुंद- 59.57%
सरायपाली- 61.59%
सूरजपुर में 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत
प्रेमनगर विधानसभा - 63.05 प्रतिशत
भटगांव विधानसभा - 63.51 प्रतिशत
प्रतापपुर विधानसभा - 62.50 प्रतिशत
कुल - 63.2 प्रतिशत 
बलरामपुर में 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
कुल मतदान- 62.20 प्रतिशत
रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 7 से- 61.5 प्रतिशत
सामरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 8 से- 62.9 प्रतिशत
बालोद जिले की तीनों विधानसभा में दोपहर 3 बजे तक मतदान का हाल
डौंडीलोहारा- 61.60 प्रतिशत
संजारी बालोद- 64.83 प्रतिशत
गुंडरदेही- 63.74 प्रतिशत
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
गौरेला पेंड्रा मरवाही में दोपहर 3:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 

मरवाही विधानसभा- 45.39
कोटा विधानसभा- 53.18
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
गरियाबंद में दोपहर 3 बजे तक मतदान की स्थिति

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 राजिम में- 56.16%
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55 बिंद्रानवागढ़ में- 59.16%
जिले में कुल मतदान- 57.65%
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
शाम 4:00 बजे तक मतदान प्रतिशत

धमतरी- विधानसभा क्रमांक 58 से 64.30% प्रतिशत
कुरूद- विधानसभा क्रमांक 57 से 66.40% प्रतिशत 
सिहावा- विधानसभा क्रमांक 56 से 65.30% प्रतिशत
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
दोपहर 3 बजे तक सरगुजा जिले वोटिंग प्रतिशत - 57.68%

विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा - 61.50%
विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर - 53.05%
विधानसभा क्षेत्र सीतापुर - 58.48%
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
जशपुर में 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत

जशपुर विधानसभा- 60.89 प्रतिशत 
कुनकुरी विधानसभा- 62.35 प्रतिशत
पत्थलगांव विधानसभा- 57.10 प्रतिशत
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
गरियाबंद की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के 9 बूथों पर 3 बजे मतदान खत्म हो गया. यहां 91 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
दोपहर 3 बजे तक छत्तीसगढ़ में 55.31 प्रतिशत मतदान
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
रायगढ़ जिले में मतदान प्रतिशत - दोपहर 01 बजे की स्थिति 
धरमजयगढ़ विधानसभा - 46.10%
खरसिया विधानसभा - 43.90%
लैलूंगा विधानसभा - 44.76%
रायगढ़ विधानसभा - 37.80%
रायगढ़ जिला- 42.86%

दोपहर 1 बजे तक छत्तीसगढ़ में हुआ 38.22 प्रतिशत मतदान
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद विद्यालय मतदान क्रमांक 116 को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में विकसित किया गया. फूलों से सजाया गया. मतदान केंद्र मतादताओं के लिए बना आकर्षण का केन्द्र. इस मतदान केन्द्र को बगिया के रुप में सजाया गया है. मतदान करने के बाद खुशी से लोग सेल्फी प्वॉइंट में सेल्फी ले रहे हैं. बैकुंठपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अम्बिका सिंहदेव ने खुद यहां मतदान कर सेल्फी ली. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी से अपील की है लोग शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं.
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update कलेक्टर डॉ. मित्तल ने किया मतदान
जशपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने मतदान केंद्र स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय पहुंच कर मतदान किया. इस अवसर पर कलेक्टर ने मतदान के लिए लगे मतदाताओं के साथ लाइन लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
ब्रेकिंग- कुनकुरी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विष्णुदेव साय ने किया मतदान.
बूथ क्रमांक 49 में किया मतदान. पूरे परिवार के साथ एक साथ किया मतदान. मतदान केंद्र में विष्णुदेव साय कतार में हुए खड़े. अपने बारी का किया इंतजार.
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान रात आठ बजे शुरू हुआ और तीन बजे तक चलेगा. हालांकि, बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हो रहा है. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए 18,800 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 70 सीटों पर कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे तक मध्य प्रदेश में 27.62 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में 19.65 प्रतिशत मतदान हुआ. 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा और 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान चल रहा है.
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
रायपुर: भूपेश बघेल की बेटी स्मिता बघेल ने कहा, ''जब मैं इस बार प्रचार के लिए गया, तो पिछली बार से एक अंतर था. उस समय हम विपक्ष में थे, और हमें अपनी नीतियों के बारे में बात करनी थी... इस बार जब मैं गया, तो लोग हमें केवल बता रहे थे, जैसे वे बिजली बिल आधा मिला...छत्तीसगढ़ में किसान खुश हैं...उनका आशीर्वाद हमें जरूर मिलेगा.''

Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update

अम्बिकापुर: डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव महामाया मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वोट डालने निकले.

Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
कांकेर - नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग...जिले के अचिनपुर गांव में लगे जिओ मोबाइल टावर में लगाई आग...बीती रात घटना को दिया अंजाम. पुलिस मौके पर पहुंची. छोटे बेठिया थाना क्षेत्र का हा मामला.

Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को 70 सीट के लिए हो रहे दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में सुबह नौ बजे तक लगभग छह फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दूसरे चरण में 1,63,14,479 मतदाता हैं. इस चरण में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राजिम जिले की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो दोपहर बाद तीन बजे समाप्त होगा. अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ जहां मतदाता शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार प्रयोग कर सकेंगे.
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update

फर्स्ट टाइम वोटर्स ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग.
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
फर्स्ट टाइम वोटर्स ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग.
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update

सूरजपुर: प्रेमनगर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी ने किया मतदान. पटना गांव के मतदान केंद्र क्रमांक 136 में किया मतदान.
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कमला नेहरू कॉलेज में अपना वोट डाला.
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
सूरजपुर- 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत
प्रेमनगर विधानसभा - 6.53 प्रतिशत
भटगांव विधानसभा - 5.41 प्रतिशत
प्रतापपुर विधानसभा - 6.09 प्रतिशत
कुल - 6 प्रतिशत मतदान
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
दुर्ग जिले 6 विधानसभा में 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

अहिवारा -6.91%
भिलाई नगर -5.85%
दुर्ग शहर -3.65%
दुर्ग ग्रामीण -7.25%
पाटन -5.78%
वैशाली नगर -3.75%
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
जशपुर 

मतदान का प्रतिशत ( सुबह 9 बजे)

जशपुर विधानसभा 5.51 प्रतिशत 

कुनकुरी विधानसभा 6.24 प्रतिशत

पत्थलगांव विधानसभा 5.78 प्रतिशत
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष रावटे ने किया मतदान. कोटा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 18 मिशन स्कूल पहुंचकर किया मतदान.
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे बुजुर्ग मतदाता ने कहा कि मतदान इसलिए आवश्यक है कि अच्छे लोग सरकार में और विधानसभा में पहुंचे. इसलिए वह अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे हैं.
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
जशपुर- पत्थलगांव विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 171 पोलिंग बूथ पर नहीं शुरू हुई वोटिंग.
एमवीएम मशीन ख़राब होने से नहीं शुरू हुई वोटिंग. मशीन सुधारने नही पहुंची आब्जर्वर टीम.
मतदाताओं की उमड़ रही भीड़. पत्थलगांव के तिलडेगा का है मामला.

Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे मतदान केंद्र. ग्राम पाऊवारा के बूथ क्रमांक 213 में किया मतदान. गृह मंत्री ने परिवार के साथ किया मतदान. 

Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update

उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी कुलदीप सिंह जुनेजा सुबह 10.30 बजे आदर्श स्कूल देवेन्द्र नगर में वोट डालने जाएंगे.
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया. राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दूसरे चरण में 1,63,14,479 मतदाता हैं. इस चरण में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि राजिम जिले की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ मतदान केंद्रों- कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो दोपहर बाद तीन बजे समाप्त होगा. अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक है.अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में 827 पुरुष, 130 महिलाएं और एक तृतीय लिंग के उम्मीदवार समेत कुल 958 प्रत्याशी हैं.
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत सीतापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूजा-पाठ करके मतदान के लिए रवाना.
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
बालोद जिले के तीनों विधानसभा संजारी बालोद, गुंडरदेही, डौंडीलोहारा में कुछ देर में शुरू होगा मतदान...मतदान को लेकर जिले के मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे मतदाता...जिले के कुल 6 लाख 88 हजार 281 मतदाता आज करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग.
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
सूरजपुर: मतदान केंद्रों में मॉक पोल शुरू. मतदान कर्मी पार्टी एजेंटों के सामने कर रहे मॉक पोल. मतदाताओं में भी भारी उत्साह. सुबह आठ बजे से शुरू होगा मतदान.
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
सूरजपुर - विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज

प्रेमनगर, भटगांव और प्रतापपुर विधानसभा के लिए सुबह 8 बजे से शुरू होगा मतदान.

प्रेमनगर विधानसभा के 2 लाख 37 हजार 64 मतदाता, भटगांव विधानसभा के 2 लाख 36 हजार 720 मतदाता और प्रतापपुर विधानसभा के 2 लाख 31 हजार 607 मतदाता करेंगे मतदान.
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update
बालोद-जिले के तीनो विधानसभा संजारी बालोद, गुंडरदेही, डौंडीलोहारा में आज सुबह 8 बजे से शुरू होगा मतदान...जिले में कुल 6 लाख 88 हजार 281 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग...जिले के तीनों विधानसभा में कुल 31 उम्मीदवार इस चुनावी मैदान में हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Close