विज्ञापन

Fengal Storm: क्या है फेंगल तूफान? दिखने लगा है रहा असर, अभी शुरू हुई है ठंड और इतना नीचे गिर गया पारा?

Fengal Storm: फेंगल तूफान का असर कहेंगे कि जशपुर जिले के पठारी इलाके में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह फेंगल का असर है कि सोमवार सुबह आसमां में काले बादल नजर आए और हल्की बारिश भी देखी गई. सुबह जिले में शीतलहर और कोहरा भी देखा गया.

Fengal Storm: क्या है फेंगल तूफान? दिखने लगा है रहा असर, अभी शुरू हुई है ठंड और इतना नीचे गिर गया पारा?
प्रतीकात्मक तस्वीर

Fengal Storm Effects: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान फेंगल का असर अब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दिखने लगा है. सोमवार को छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णदेव साय के गृह जिले जशपुर जिले में फेंगल तूफान का असर देखा गया है, जहां  न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया. सोमवार सुबह जिले में शीतलहर व कोहरे का असर दिखा गया और पठारी इलाके में कंपकंपाने वाली ठंडक महसूस की गई.

फेंगल तूफान का असर कहेंगे कि जशपुर जिले के पठारी इलाके में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह फेंगल का असर है कि सोमवार सुबह आसमां में काले बादल नजर आए और हल्की बारिश भी देखी गई. सुबह जिले में शीतलहर और कोहरा भी देखा गया.

शाम तक छूट ही जाऊंगा, और हंसी पर काबू नहीं रख पाया बाबू', रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया था आरोपी

शाम तक छूट ही जाऊंगा, और हंसी पर काबू नहीं रख पाया बाबू', रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया था आरोपी

शाम तक छूट ही जाऊंगा, और हंसी पर काबू नहीं रख पाया बाबू', रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया था आरोपी

फेंगल तूफान के चलते प्रदेश के कई जिलों में हो सकती है बारिश

गौरतलब है आशंका जाहिर की जा रही थी कि फेंगल तूफान के चलते प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है. साथ ही, तापमान में तेजी से गिरावट आएगी. आईएडी जारी एलर्ट में आशंका जताई गई थी कि अगले 48 घंटे में भयंकर ठंड बढ़ने की संभावना है. जशपुर जिले में इसकी शुरूआत हो गई है. 

जशपुर में दिखा ठंड का कहर, न्यूनतम 8 डीग्री पहुंचा तापमान

रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को जिले के बगीचा ब्लॉक के पठारी इलाकों में पंडरापाठ, सन्ना, मनोरा और कुनकुरी, तपकरा, फरसाबहार, पत्थलगांव में ठंड का कहर देखा गया. जिले में सुबह से ही आसमान में छाए काले बादल छाए रहे और बूंदाबादी भी हुआ. इस वजह से पठारी इलाके में ठण्ड का एहसास किया गया और लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा.

मौसम विभाग प्रदेश में फेंगल तूफान के असर का पूर्वानुमान कर चुकी है.  जारी एलर्ट में कहा है कि फेंगल तूफान के चलते हवाओं का रुख बदल जाएगा, इससे छिंदवाड़ा, सिवनी और बैतूल में हल्की बारिश होने के आसार हैं, जबकि ग्वालियर, चंबल और उज्जैन में बर्फीली हवा चलेगी.

युवक की आ गई मौज, बैंक खाते में अचानक आ गए 58 करोड़ 61 लाख रुपए, अब पीछे पड़ी आईटी

 फेंगल तूफान के असर का पूर्वानुमान कर चुका है मौसम विभाग

उल्लेखनीय है मौसम विभाग छत्तीसगढ़ से सटे मध्य प्रदेश में फेंगल तूफान के असर का पूर्वानुमान कर चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक ने जारी एलर्ट में कहा है कि फेंगल तूफान के चलते हवाओं का रुख बदल जाएगा, इससे छिंदवाड़ा, सिवनी और बैतूल में हल्की बारिश होने के आसार हैं, जबकि ग्वालियर, चंबल और उज्जैन में बर्फीली हवा चलेगी.

रविवार को शाजापुर में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री दर्ज किया गया

बीेते रविवार को एमपी के शाजापुर में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि प्रदेश के दूसरे इलाकों में रात का तापमान 10 डिग्री से कम रहा. वहीं, राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री, नौगांव 7.2 डिग्री, शिवपुरी 7.7 डिग्री और पंचमढ़ी में 8.2 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- युवती ने सोशल मीडिया पर कट्टे के साथ डाला था पोस्ट, ग्वालियर पुलिस ने किया गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close