विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2025

CG Politics: कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ फूटा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा, पंचायत चुनाव को लेकर लगाए कई आरोप

CG Panchayat Elections: छत्तीसगढ़ के कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने विधायक पर मनमानी और दादागिरी का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने चुनाव में निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर अयोग्य प्रत्याशियों को टिकट दिया, जिससे पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा.

CG Politics:  कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ फूटा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा, पंचायत चुनाव को लेकर लगाए कई आरोप

CG NEWS: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. सोमवार दोपहर रतनपुर के महामाया चौक में कांग्रेस के तत्कालीन ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्य के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन किया.

कार्यकर्ताओं ने विधायक पर मनमानी और दादागिरी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी में कहा कि अटल की दादागिरी नहीं चलेगी. कोटा बचाओ विधायक हटाओ. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विधायक ने चुनाव में निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर अयोग्य प्रत्याशियों को टिकट दिया, जिससे पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा.

क्या बोले कार्यकर्ता? 

रमेश सूर्य और अन्य कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि विधायक अटल श्रीवास्तव ने दमदार उम्मीदवारों को टिकट न देकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से आए लोगों को प्रत्याशी बना दिया, जिससे कांग्रेस को नुकसान हुआ. 

महिलाओं का भी फूटा गुस्सा 

नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि बीते लोकसभा चुनाव में अटल श्रीवास्तव ने देवेंद्र यादव के खिलाफ अपने करीबी सुदीप श्रीवास्तव को निर्दलीय चुनाव लड़वाकर कांग्रेस को हराने में सहयोग किया था. हालांकि सुदीप श्रीवास्तव ने इन आरोपों को खारिज किया. 

प्रदर्शन के दौरान महिलाओं का गुस्सा भी फूट पड़ा. उन्होंने महामाया चौक पर विधायक अटल श्रीवास्तव के पुतले को चप्पलों से पीटा और जमकर नारेबाजी की. महिलाओं ने कांग्रेस नेतृत्व से मांग की कि कोटा को बचाने के लिए विधायक को हटाया जाए. इस प्रदर्शन से कांग्रेस पार्टी के भीतर बढ़ते असंतोष की झलक मिल रही है. अब देखना होगा कि पार्टी नेतृत्व इस पूरे घटनाक्रम पर क्या रुख अपनाता है.

यह भी पढ़ें : Bhopal GIS 2025: टूरिज्म समिट में पंकज त्रिपाठी सहित बड़ी हस्तियों की शिरकत, पर्यटन में निवेश के खुलेंगे द्वार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close