विज्ञापन
Story ProgressBack

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छत्तीसगढ़ के इस रूट पर प्रभावित रहेंगी ट्रेन, जानिए क्या है वजह

CG News: बैकुंठपुर (Baikunthpur) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल (Bilaspur Division) के मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन के जोड़ने का काम चल रहा है, जिसकी वजह से 26 यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. रेलवे ने 24 गाड़ियां रद्द की है, वहीं दो गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छत्तीसगढ़ के इस रूट पर प्रभावित रहेंगी ट्रेन, जानिए क्या है वजह
Chhattisgarh News: मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी से 26 यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

Chhattisgarh Latest Hindi News: छत्तीसगढ़, (Chhattisgarh) कोरिया के बैकुंठपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के मुदरिया स्टेशन (Mudaria Station) में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्री-एनआई व एनआई के कार्य से 26 यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. रेलवे ने 24 गाड़ियां रद्द की हैं, वहीं दो गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. बता दें कि रेलवे प्रशासन द्वारा अनूपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी कार्य किया जाना है, जिसकी वजह से यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों के परिचालन में गतिशीलता आएगी.

अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द

रेलवे के अनुसार 13 से 20 जून तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर, चंदिया रोड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर व चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. इसी तरह 12 से 19 जून तक कटनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस व रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. 13, 15, 18 व 20 जून को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर व अनूपपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ें- मेरा क्या कसूर था मां ? दुधमुंहे बच्चे को सौतेली मां ने पटक-पटक कर मार डाला, पूरा मामला जान दहल जाएगा दिल 

इस डेट पर चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रहेगी रद्द

12 से 20 जून तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस व नागपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 13 से 21 जून तक अंबिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस व शहडोल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 12, 14, 17 व 19 जून को रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 13, 15, 18 व 20 जून को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

- 12 से 20 जून 2024 तक बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटनी–जबलपुर–नैनपुर के रास्ते चलेगी. 
- 13 से 21 जून तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया नैनपुर जबलपुर कटनी के रास्ते चलेगी.

ये भी पढ़ें- MPPSC Mains 2022 Result घोषित, इतने स्टूडेंट्स का हुआ इंटरव्यू के लिए चयन, यहां देखें अपना रोल नंबर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बारिश में सब कुछ हुआ तहस-नहस ! एक टीके के लिए पार करनी पड़ रही नदी
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छत्तीसगढ़ के इस रूट पर प्रभावित रहेंगी ट्रेन, जानिए क्या है वजह
13 Years Old Girl Gang Raped After Midnight Threat Crime News in Hindi Chhattisgarh Bilaspur
Next Article
नशे की हालत में 13 साल की लड़की से गैंगरेप, रात को 2 बजे भेजा था ये मेसेज
Close
;