CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक में आबकारी विभाग के चपरासी ने शराब दुकान के सुपरवाइजर के साथ कथित तौर पर मारपीट की. आरोप है कि सुपरवाइजर ने उनको मुफ्त में शराब देने से मना कर दिया था.
अंग्रेजी शराब दुकान के सुपरवाइजर राजू कोसरे के साथ आबकारी विभाग कार्यालय नगरी के चपरासी रवि कुमार ध्रुव ने मारपीट की. जानकारी के अनुसार, सुपरवाइजर द्वारा चपरासी रवि कुमार ध्रुव को मुफ्त में शराब देने से मना कर दिया गया. इस बात से गुस्साए ध्रुव ने शराब दुकान के सामने जमकर हंगामा किया. साथ ही सुपरवाइजर राजू कोसरे के ऊपर हमला कर दिया.
सुपरवाइजर की आंख के पास गंभीर चोट
मारपीट की वजह से सुपरवाइजर की आंख के पास गंभीर चोटें आई हैं. वही मौके से रवि कुमार ध्रुव फरार हो गया. अंग्रेजी शराब दुकान के सुपरवाइजर राजू कोसरे ने चपरासी रवि कुमार ध्रुव के खिलाफ नगरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कर ली है. नगरी थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्रार्थी का नगरी सिविल अस्पताल में मुलाहिजा कर नगरी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- खून से लथपथ पति ने तोड़ा दम, अस्पताल प्रबंधन ने गर्भवती पत्नी से साफ कराया बेड, डॉक्टर ने क्या दी सफाई?