
Chhattisgarh Latest News : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान (Former Captain of Indian Cricket Team) और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Former President of BCCI Sourav Ganguly) पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister of Chhattisgarh Vishnu Deo Sai) से मुलाकात भी की. सौरभ गांगुली ने मुख्यमंत्री को नववर्ष (New Year) की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान गांगुली और साय के बीच क्रिकेट (Cricket), छत्तीसगढ़ और विभिन्न विषयों पर औपचारिक चर्चा हुई.

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए
Photo Credit: CMO Chhattisgarh
खेल पर चर्चा
चर्चा के दौरान सौरभ गांगुली ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से क्रिकेट में रुचि के बारे में पूछा. इस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि क्रिकेट में इतनी रुचि थी कि गांव में क्रिकेट खेलने के लिए वे खुद लकड़ी से बल्ला तैयार करते थे. जशपुर जिले के बारे में बताते हुए सीएम ने कहा कि हमारे यहां हॉकी (Hockey) खेली जाती है. यहां पर पहाड़ी कोरवा जनजाति (Korwa Tribe) तीरंदाजी (Archery) बहुत कौशल से करते हैं, इसलिए तीरंदाजी में भी खिलाड़ी खूब रुचि लेते हैं.
सौरभ गांगुली ने बताया कि वो पहली बार छत्तीसगढ़ आये हैं, यहां नवा रायपुर का स्टेडियम बहुत अच्छा है. गांगुली ने कहा मुझे बताया गया कि यहां अंतरराष्ट्रीय मैच (International Match) हुए हैं और सचिन (Sachin Tendulkar) जैसे मशहूर खिलाड़ी भी यहां खेल चुके हैं. गांगुली ने जब छत्तीसगढ़ के बारे में विस्तार से मुख्यमंत्री से पूछा तब मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ वनसंपदा से समृद्ध है. प्राकृतिक रूप से काफी खूबसूरत है. खनिज से भी समृद्ध हैं.
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष श्री @SGanguly99 ने की सौजन्य भेंट।#VishnuDeoSai #SouravGanguli pic.twitter.com/iIXzu4wdBC
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 3, 2024
पीएम की फोटोग्राफी पर चर्चा
सौरभ गांगुली ने पूछा कि क्या बाघ का फोटोग्राफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी ने यहीं लिया था? गांगुली ने पूछा कि क्या कान्हा भी छत्तीसगढ़ में है? इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नहीं कान्हा मध्यप्रदेश में है.
सीएम ने गांगुली को यह भी बताया कि अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भोग के लिए छत्तीसगढ़ से 300 मीट्रिक टन प्रसिद्ध सुगंधित चावल श्री रामलला को भी भेजा गया है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी रामलला दर्शन योजना के तहत राज्य के नागरिकों को निःशुल्क अयोध्या दर्शन कराने का भी फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें : रानी दुर्गावती का समर्पण और गोंडवाना साम्राज्य का गौरवशाली इतिहास, पढ़िए CM मोहन यादव का लेख