
Chhattisgarh Monsoon Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज से मानसून सत्र शुरू हो गया है. आज का सत्र काफी हंगामेदार रहा. प्रश्नकाल के दौरान विभागीय परीक्षा में अनियमितता का मुद्दा तो शून्यकाल के दौरान नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्य में खाद-बीज संकट का मुद्दा उठाया.
सदन में उठाया गया राजस्व निरीक्षक की विभागीय परीक्षा में अनियमितता का मुद्दा
विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल के दौरान विधायक राजेश मूणत ने राजस्व निरीक्षक की विभागीय परीक्षा में अनियमितता का मुद्दा उठाया गया. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा भी हुआ. विपक्ष ने इस सरकार में परीक्षा होने दोषियों को बचाने का आरोप लगाया. साथ ही भूपेश बघेल ने इस मामले को सीबीआई की जांच की मांग की. इसके बाद विपक्ष ने बहिर्गमन किया. मूणत ने पूछा क्या राजस्व निरीक्षक कुल कितने अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और प्रक्रिया क्या थी?
इसके जवाब में राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि परीक्षा की प्रक्रिया विधानसभा चुनाव से पहले हुआ. परिणाम आने के बाद शिकायत आया. जांच में पाया गया कि अनियमितता हुई है, रिश्तेदार एक साथ बैठे थे. इस मामले में EOW जांच कर रहा है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. सीजीपीएससी की तरह इसमें भी बड़ी जांच होगी. निचले स्तर तक जांच हो रही है...
राजेश मूणत ने रिपोर्ट में बताया जीटीए पत्नी जीजा, साली सब साथ बैठे दिखे फिर भी विभागीय कार्रवाई क्यों नहीं हुई? जिसपर मंत्री टंक राम ने कहा कि दोषियों को सजा दिलाने के लिए जांच EOW को दी गई है. आने वाले सत्र से पहले इसपर कार्रवाई हो ये सुनिश्चित करेंगे.
राजेश मूणत ने कहा कि पीएससी घोटाला समेत ये सब घोटाले पूर्व सरकार के हैं, इसपर विपक्ष ने हंगामा शुरू करते हुए परीक्षा की अन्य जानकारी सांझा करने की मांग की. वहीं अजय चंद्राकर ने पूछा कि EOW को जांच करने का आदेश किसने दिया. जिसपर मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि विभाग ने EOW जांच के लिए कहा.
भूपेश बघेल ने पूछा कि जब 2024 में परीक्षा लिया गया और सत्ता पक्ष आरोप लगा रहे हैं कि विपक्ष में परीक्षा हुई, जिसपर टंक राम वर्मा ने कहा कि जनवरी 2024 में परीक्षा हुई. हालांकि इसपर विपक्ष ने कहा कि इस समय भाजपा सरकार थी, इसे लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए नारे लगाए. इसपर भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के दोषियों को बचाने की कोशिश है तो भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई को सौंपें.
खाद संकट पर सदन में भारी हंगामा
शून्यकाल में नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्य में खाद-बीज संकट का मुद्दा उठाया. डॉ. महंत ने कहा कि पूरे राज्य में खाद की भारी किल्लत है. किसान इससे दुःखी और आक्रोशित हैं. इस पर हमारा स्थगन स्वीकार कर इस पर चर्चा कराई जाए. भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खाद संकट से किसान हलाकान है. सरकार खाद उपलब्ध कराने में नाकाम है.
किसान बाहर बाजार से दोगुने भाव में खाद खरीदने में मजबूर हैं.
इसपर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि किसानों को उर्वरकों के संतुलित उपयोग के लिए जागरूक कर रहे हैं और वैकल्पिक खाद के उपयोग की भी जानकारी प्रशिक्षण के जरिए दी गई है. फास्फेटिक खाद की आपूर्ति प्रभावित हुई है इसलिए हमने बहुत पहले से वैकल्पिक व्यवस्था की. नैनो उर्वरकों के उपयोग की अनुशंसा की गई है. बड़ी तादाद में इसका भंडारण भी किया जा चुका है.
मंत्री रामविचार नेताम ने आगे कहा कि बताया कि वैश्विक कारणों से रासायनिक खाद की आपूर्ति प्रभावित हुई. एनपीके उर्वरक का भंडारण लक्ष्य से ज्यादा हुआ है. पोटाश सहित अन्य खाद का भी भंडारण हुआ है. 28 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में बोअनी हो चुका है, जो पहले से ज्यादा है.
सदन में गूंजा महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर भर्ती मामला
भाजपा विधायक अजय चंद्राकार ने प्रश्नकाल में मुद्दा उठाया कि शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर अन्तर्गत सेटअप अनुसार पदों की भर्ती का मामला? कितनी पदों की भर्ती स्वीकृत है? भर्ती के लिए क्या आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया? हां तो जानकारी बताए? भर्ती के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त हुई यदि हा तो कब ओर कार्यवाही क्या हुई?
जवाब में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि विश्वविद्यालय में 59 शैक्षणिक पदों पर प्राध्यापक- 10, सह प्राध्यापक- 19, सहायक प्राध्यापक- 30 की भर्ती के लिए 5/10/2023 को विज्ञापन जारी किया गया है. 10 में से 8 विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. जिसपर अजय चंद्राकार ने कहा कि इस भर्ती में मनमानी की गई है. 46,54,42,48 साल के व्यक्ति को सलेक्ट किया गया है, जबकि 40 के ऊपर के व्यक्ति की भर्ती नहीं की जा सकती?? इसकी पूरी जांच करवाने की घोषणा कर दे?
मुख्यमंत्री ने कहा कि महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर में जो भर्ती हुई है उसके संबंध में शिकायत मिली थी. जांच कमेटी का गठन किया गया है. जांच हो रही है रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़े: Jabalpur: सिर्फ 10 रुपये की चाय पर बवाल, दुकानदार ने ग्राहक पर फेंका खौलता पानी, पैसे लाना भूल गया था पीड़ित