Bus Accident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले में मंगलवार की देर रात एक बस खदान (Bus Fell in Mines) में गिर गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों (Police Officers) ने मामले की जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरी गांव के करीब मुरम (लाल मिट्टी) की एक खदान में बस के गिरने से वाहन में सवार 15 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि कुम्हारी क्षेत्र में स्थित केडिया डिस्टिलरीज की बस कर्मचारियों को लेकर निकली थी और बस में लगभग 30 कर्मचारी सवार थे.
अनियंत्रित होकर गिरी बस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना मंगलवार रात साढ़े आठ बजे की है. जैसे ही बस खपरी गांव के करीब पहुंची तो अचानक चालक का नियंत्रण खो गया और बस अनियंत्रित होकर 40 फुट गहरे मुरम खदान में गिर गई. पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. उन्होंने बताया कि शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया. खदान से बस को निकालने की भी कोशिश जारी है.
दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। इस दुर्घटना में 11 कर्मचारियों के निधन का समाचार प्राप्त हो रहा है।
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 9, 2024
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता…
विष्णु देव साय ने शोक व्यक्त किया
इस बस दुर्घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक व्यक्त किया और अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा, 'मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के इलाज का समुचित प्रबंध किया गया है.'
ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Elections: खजुराहो में राजा भइया को सपोर्ट करेगा 'INDIA' गठबंधन, सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद लिया फैसला