विज्ञापन

संविदा का फूंका पुतला और सरकार को जगाने का किया प्रयास, अपनी 10 सूत्रीय मांगों पर अड़े NHM कर्मी

Dhamtari NHM Protest: धमतरी जिले में एनएचएम के प्रदर्शनकारियों ने संविदा कुप्रथा का पुतला बनाया और अपनी मांगों को लेकर पुतला दहन किया. विरोध प्रदर्शन करते हुए कर्मियों ने सरकार को जगाने का प्रयास किया.

संविदा का फूंका पुतला और सरकार को जगाने का किया प्रयास, अपनी 10 सूत्रीय मांगों पर अड़े NHM कर्मी
धमतरी में पुतला दहन

Dhamtari Latest News: छत्तीसगढ़ के तमाम जिलों के साथ ही लगातार धमतरी जिले में एनएचएम के कर्मचारियों ने अलग-अलग तरह से अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस विवाद को लेकर प्रदर्शन का 13 दिन हो चुका है. एनएचएम के कर्मचारियों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार धमतरी के गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं और सरकार के खिलाफ अलग-अलग अंदाजों में प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को रख रहे हैं.

पुतला दहन कर जताया विरोध

प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को गांधी मैदान में दो अलग-अलग पुतले बनाकर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करते हुए विरोध किया. एक पुतला काले रंग के कपड़े में संविदा कुप्रथा लिखा हुआ, अपनी मांगों को दोहराते हुए हंसते हुए नजर आया. तो वहीं, दूसरी ओर नीले रंग का पुतला जिसमें एनएचएम के कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के पन्ने चिपकाए हुए थे.

ये भी पढ़ें :- एमपी और छत्तीसगढ़ में आमने - सामने आई बीजेपी और कांग्रेस, राहुल गांधी के विवादित बयान ने पकड़ा तूल

मांग को लेकर डटे रहेंगे

कर्मियों ने पुतला जलाकर विरोध जताया और हाथों में मोबाइल के टॉर्च को जलाकर नारे लगाते हुए सरकार को जगाने का प्रयास किया. एनएचएम कर्मियों का कहना है कि कर्मचारी चाहे कुछ हो जाए, अपनी मांगों के लिए ऐसे ही लगातार डटे रहेंगे.

ये भी पढ़ें :- स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ऐसी कि झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने को मजबूर 50 गांव के ग्रामीण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close