
Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में विधानसभा चुनाव (CG Assembly Election) के लिए आए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान की हथगोला फटने से मृत्यु हो गई. पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि जिले के कटेकल्याण थाना परिसर में हथगोला फटने से बीएसएफ के हवलदार बलबीर चंद की मृत्यु हो गई है.
उन्होंने बताया कि कटेकल्याण थाना परिसर में विधानसभा चुनाव के लिए रूके बीएसएफ के 70वीं बटालियन के जवान आज गश्त के लिए रवाना हो रहे थे. जब जवान वहां से निकल रहे थे तब हिमाचल प्रदेश के निवासी बलबीर चंद के पाउच में रखा हथगोला फट गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: दंतेवाड़ा पुलिस ने 1 लाख का ईनामी समेत 5 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
परिवार तक पहुंचाई गई सूचना
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद घायल जवान को दंतेवाड़ा शहर के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि चंद के परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Dantewada News : दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर
दंतेवाड़ा में होने वाले हैं मतदान
दंतेवाड़ा उन 20 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है जहां सात नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा. अन्य 70 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में 12 विधानसभा क्षेत्र हैं. क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.