Chhattisgarh Municipal Election 2025: छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव (Municipal Election) के लिए बीजेपी (BJP) ने अपना घोषणा पत्र (अटल विश्वास पत्र) सोमवार को जारी किया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव (Kiran Singh Dev) ने मंच से ऐलान किया कि बीजेपी के जीतने के बाद नजूल भूमि के लिए नया कानून बनाया जाएगा. उन्होंने इस कानून के जरिए पट्टा धारकों को भू स्वामी बनाने का ऐलान किया.
इसके अलावा उन्होंने शहरी क्षेत्र के तीन लाख पीएम आवास को जल्द बनाने का भी वादा किया. साथ ही महिलाओं के नाम संपत्ति पर संपत्ति कर में 25 फीसदी छूट दिए जाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी जीतती है तो नगर निगम क्षेत्र में महापौर सम्मान निधि का स्थापना करेंगे, जिससे यूपीएससी मेंस पास करने वालों को एक लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
व्यावसायिक केंद्रों में बिजली सड़क शौचालय और पेयजल की सुविधा
किरण सिंह देव ने आगे कहा कि व्यावसायिक केंद्रों में बिजली सड़क शौचालय और पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पिंक टॉयलेट का भी विस्तार किया जाएगा. स्वच्छ पानी के लिए नल जल की व्यवस्था बेहतर की जाएगी पुराने कुआं का संरक्षण करेंगे. जलभराव और गंदगी की समस्या सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाएंगे.
छात्र-छात्राओं के लिए भी बड़ी घोषणाएं
भाजपा अध्यक्ष ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को लुभाते हुए कॉलेज में मुफ्त wifi की सुविधा देने का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि स्कूल कॉलेज में फ्री सेनेटरी नैपकिन सुनिश्चित की जाएगी. माय सिटी ऐप लांच किया जाएगा जिसके ज़रिए ऑनलाइन सेवाओं को सुनिश्चित किया जाएगा.
स्ट्रीट वेंडर को 30 हजार की वित्तीय सहायता
किरण सिंह देव ने कहा कि हमारी पार्टी की जीत होने पर स्ट्रीट वेंडर के लिए पीएम स्वनिधि के माध्यम से 30 हज़ार की वित्तीय सहयता दी जाएगी. वहीं, समाधान योजना के माध्यम से पुराने संपत्ति कर में ब्याज मुक्त एक मुश्त निपटान किया जाएगा. एसएचजी के लिए नगर निगम क्षेत्र में बर्तन बैंक की स्थापना करने का भी उन्होंने वादा किया. इसके अलावा, महतारी वंदन योजना के हितग्राही एसएचजी को ढाई लाख का ऋण और मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान करने का वादा किया. इसके साथ ही उन्होंने वादा किया की राज्य निकायों में हमारी सरकार बनने पर पूरे सूबे को सिकल सेल मुक्त बनाएंगे. उन्होंने निगम क्षेत्र में सिकल सेल की स्क्रीनिंग के लिए केंद्र स्थापित करने का वादा किया.
सीएम विष्णुदेव साय ने गिनाई अपनी उपलब्धि
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारी सरकार नगरीय निकाय में विकास के लिए अटल विश्वास पत्र लेकर आई है. कांग्रेस की पांच साल की सरकार में अराजकता और भ्रष्टाचार चरम पर था. इसलिए उनकी सरकार को जनता ने हटाकर बीजेपी की सरकार बनाई. तेरह महीने में हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा किया है. किसानों को 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किया. महतारी वंदन के तहत हर महीने एक हज़ार दे रहे हैं. राम लला दर्शन योजना में बीस हज़ार लोग जा चुके हैं. आदिवासियों का तेंदूपत्ता ख़रीद रहे हैं और उन्हें बोनस भी दिया जा रहा है. भूमिहीन कृषि मजदूर के लिए योजना शुरू की है. उन्होंने दावा किया कि एक वर्ष के अल्पकाल में मोदी गारंटी के अधिकांश वादे पूरे हो चुके है. इससे पहले सीएम साय बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे थे, जहां उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के साथ अटल विश्वास पत्र का विमोचन किया.