BJP Membership: सदस्यता अभियान से हुई आदिवासी नेता नंद कुमार साय की बीजेपी में वापसी

BJP Membership: बीजेपी में पूछ परख नहीं होने से नाराज़ होकर डॉ नंद कुमार साय ने विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. कांग्रेस ने उन्हें सीएसआईडीसी का चेयरमैन बनाया था, लेकिन उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दी थी.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Nand Kumar Sai BJP Membership: अनुसूचित जनजाति आयोग (Scheduled Tribes Commission) के पूर्व चैयरमैन (Former Chairman) डॉ नंद कुमार साय (Dr Nand Kumar Sai) की बीजेपी (BJP) में घर वापसी हो गई है. डॉ साय ने बीजेपी के सदस्यता अभियान (BJP Sadasyata Abhiyan) की शुरुआत के साथ ही बीजेपी के सदस्य (BJP Member) बन गये हैं. डॉ साय ने सोशल मीडिया (Social Media Post) पर पोस्ट कर लिखा की देश की सबसे बड़ी पार्टी का सदस्य (Bharatiya Janata Party Membership Campaign) बनना उनके लिए गौरव का विषय है.

चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे

बीजेपी में पूछ परख नहीं होने से नाराज़ होकर डॉ नंद कुमार साय ने विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. कांग्रेस ने उन्हें सीएसआईडीसी का चेयरमैन बनाया था, लेकिन उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दी थी. कांग्रेस विधानसभा चुनाव 2023 हार गई और बीजेपी की सरकार बन गई साय ने राजनीतिक फ़िज़ा बदलते ही बीजेपी में जाने का मन बना लिया था.

पहले ये कहा था

साय ने 30 अप्रैल को पार्टी के सभी दायित्वों से खुद को अलग कर लिया था. 1 मई 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में प्रवेश किए थे. कांग्रेस में शामिल होते समय साय ने कहा था कि अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी जैसे लोगों के साथ रहा हूं. अटल बिहारी वाजपेयी को फॉलो करता था. अटल-आडवाणी के दौर की जो बीजेपी थी, वो पार्टी अब उस रूप में नहीं रह गई है. परिस्थितियां बदल चुकी हैं.

यह भी पढ़ें : संगठन पर्व-2024: BJP 65 हजार बूथों पर चलाएंगी अभियान, QR कोड व मिस्ड कॉल से भी बनाएगी सदस्य

Advertisement

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh BJP: छत्तीसगढ़ में भाजपा से जुड़ेंगे रिकॉर्ड 50 लाख सदस्य, सीएम विष्णु देव साय ने किया आह्वान

यह भी पढ़ें : PMAYG: छत्तीसगढ़ को मिली 8,46,931 घरों की सौगात, CM विष्णु देव ने कहा- थैंक यू मोदी जी

Advertisement