विज्ञापन

रेल हादसे के बीच 'नीरो' बने आपदा मंत्री टंकाराम, राज्योत्सव में राग मल्हार छेड़ते कैमरे में हुए कैद!

Disaster Minister were Singing:छत्तीसगढ़ के राजस्व और आपदा मंत्री टंकाराम वर्मा रेल हादसे के समय जांजगीर चंपा जिले में राज्योत्सव के समापन पर मंच से गीत गाने में मशगूल थे. वायरल वीडियो में मंत्रीजी ने तान छेड़ रखी है, जबकि ट्रेन हादसे के शिकार हुए दर्जनों यात्री मदद के लिए चीख और पुकार रहे थे..

रेल हादसे के बीच 'नीरो' बने आपदा मंत्री टंकाराम, राज्योत्सव में राग मल्हार छेड़ते कैमरे में हुए कैद!
CG DISASTER MINISTER BECAME NERO WHILE MEMU TRAIN COLLISION IN BILASPUR, CG,

Bilaspur Train Collission: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम हुए एक बड़े ट्रेन हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्री एक ओर जहां चीख-पुकार रहे थे, तो दूसरी ओर ट्रेन हादसे के बीच छ्त्तीसगढ़ के राजस्व और आपदा प्रब्ंधन मंत्री टंकाराम वर्मा राज्योत्सव के समापन कार्यक्रम में मंच से राग मल्हार सुनाते हुए कैमरे में कैद हो गए.

छत्तीसगढ़ के राजस्व और आपदा मंत्री टंकाराम वर्मा रेल हादसे के समय जांजगीर चंपा जिले में राज्योत्सव के समापन पर मंच से गीत गाने में मशगूल थे. वायरल वीडियो में मंत्रीजी ने तान छेड़ रखी है, जबकि ट्रेन हादसे के शिकार हुए दर्जनों यात्री मदद के लिए चीख और पुकार रहे थे.

ये भी पढ़ें-कवच प्रणाली या ऑटोमेटिंग सिग्नलिंग फेल्योर थी बिलासपुर ट्रेन हादसे की वजह? जानें, कैसे काम करता है स्वदेशी कवच

हादसे में लोको पायलट समेत 11 मौत और 20 यात्री हुए घायल

गौरतलब है 4 नवंबर को शाम 4 बजे हुई रेल हादसे में मेमू ट्रेन गतोरा स्टेशन के आसपास मालगाड़ी से टकरा गई थी. 4- 5 नवंबर की दरमियानी रात 2:30 बजे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में लोको पायलट समेत 11 लोगों की मौत की पुष्टि बिलासपुर कलेक्टर ने पुष्टि की है. हादसे में घायल दो की हालत गंभीर है, जबकि, एक की हालत अति गंभीर बताई जा रही है. 

 घायल पैसेंजर चीख-पुकार कर मदद की गुहार कर रहे थे

रिपोर्ट के मुताबिक रेल हादसा इतना बड़ा था कि दुर्घटना की शिकार हुईं ट्रेन की बोगियों आसमान में उछल गईं. हादसे के वक्त मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के बाद वहां का मंजर बहुत भयानक था. पैसेंजर्स ट्रेन की बोगियों में फैली शवों के बीच चीख-पुकार रहे थे और लोगों से मदद की गुहार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-Train Collided To Train : जोरदार धमाका हुआ, हर तरफ मच गई चीख-पुकार, चश्मदीदों से जानें हादसे के बाद का मंजर!

दरअसल, राज्योत्सव पर जांजगीर चंपा जिले में आयोजित तीन दिवसीय रजत महोत्सव के समापन समारोह में जिले में पहुंचे आपदा मंत्री ने मंच साझा किया और एक गीत सुनाया. मंत्रीजी जब गीत गा रहे थे, ठीक उसी समय बिलासपुर में मेमू ट्रेन मालगाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. 

आपदा मंत्री का मंच पर गाना गाते वीडियो हुआ वायरल

उल्लेखनीय है बिलासपुर ट्रेन हादसे से एक ओर ओर जहां पूरा देश शोक मे ंडूबा था, तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के आपदा मंत्री मोर्चा संभालने के बजाय मंच पर गीत गुनगुनाते नजर आए. मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पूरे इलाके में अब चर्चा का विषय बन गया है.

ये भी पढ़ें-Cash For FIR: सब्सिडी लोन के नाम पर लूटे गए 166 किसान, थाने में भी रक्षक निकले भक्षक, IG की दखल पर अब दर्ज हुआ FIR!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close