
Love Story Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सोशल मीडिया के जरिए प्रेमजाल में फंसा कर शोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने फेसबुक और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से युवती से दोस्ती की, शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार, पीड़िता पढ़ाई के लिए अपने गांव से बिलासपुर आई थी. इसी दौरान फरवरी 2025 में उसकी मुलाकात साजिद अहमद नाम के युवक से हुई, जो सूरजपुर जिले के मानपुर का निवासी बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर बातचीत के बाद आरोपी ने उसे घूमाने के बहाने अपने किराए के मकान पर बुलाया और वहां शादी का झूठा वादा कर संबंध बनाए. बाद में उसने इस घटना की गुप्त रूप से वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार आठ महीने तक दैहिक व मानसिक प्रताड़ना दी.
युवती ने मां को बताई आपबीती
मामले का खुलासा तब हुआ जब युवती ने सारी बात अपनी मां को बताई. इसके बाद दोनों ने मिलकर सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. थाना प्रभारी निलेश पांडे के नेतृत्व में टीम ने सिर्फ 10 घंटे में आरोपी साजिद अहमद (25) को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस आरोपी के मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट से तकनीकी साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है.
थाना प्रभारी निलेश पांडे ने कहा कि, "महिला संबंधी अपराधों में पुलिस की तत्पर कार्रवाई जारी है. इस मामले में भी सिर्फ 10 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है."
ये भी पढ़ें- दूल्हा बनने से पहले जली चिता, दिन में पूर्व पार्षद पति ने पीटा, रात को हो गई मौत, एक महीने बाद होनी थी शादी