Drug Dealer: 20 साल से कर रहा था नशे का करोबार, करोड़ों की संपत्ति, बिलासपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

Bilaspur News: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई पुलिस की नशे के अवैध कारोबार की जड़ों तक पहुंचने की रणनीति का हिस्सा है. आरोपी से पूछताछ जारी है और उसकी अवैध संपत्तियों पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Drug Dealer Arrested: बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) के द्वारा चलाई जा रही नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 20 सालों से फरार अंतरराज्यीय तस्कर (Drug Smuggler) संजीव उर्फ सूच्चा सिंह को जबलपुर (Jabalpur) से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक (SP Bilsapur) रजनेश सिंह के नेतृत्व में सायबर सेल (Cyber Cell) और सिविल लाइन थाना की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की. आरोपी लंबे समय से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली सहित अन्य राज्यों में नशीले इंजेक्शन और टैबलेट की सप्लाई कर रहा था. इसके खिलाफ जिले के 6 अलग अलग थानों में एनडीपीएस के मामलों में पंजीबद्ध था. आरोपी से जुड़े मामले की कार्रवाई में 16000 से ज्यादा नशीले पदार्थों की जब्ती पूर्व में की गई थी.

नशे के कारोबार से बनायी संपत्ति

आरोपी संजीव उर्फ सूच्चा सिंह, निवासी टिकरापारा, कंसा चौक, बिलासपुर, कई वर्षों से फरार था. उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत पहले भी कई मामले दर्ज हैं. आरोपी ने 2005 से नशीले पदार्थों की सप्लाई शुरू की थी. पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण वह 2014 में बिलासपुर छोड़कर नागपुर चला गया. यहां उसने नशीली दवाओं की कमाई से 4 दुकानें और जमीन खरीदी. इसके बाद उसने जबलपुर में खुद को "छाबड़ा कंस्ट्रक्शन" का संचालक बताकर नया ठिकाना बना लिया.

Advertisement
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने उसका पता जबलपुर में लगाया. नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने जबलपुर के 90 क्वार्टर क्षेत्र में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया.

नागपुर में 4 दुकानें और जमीन, दिल्ली के फरीदाबाद में जमीन का अनुबंध,जबलपुर में 3 संपत्तियों की रजिस्ट्री, नशीले कारोबार की कमाई को शेयर बाजार में निवेश किया गया है.

Advertisement

ये एक्शन हुआ

आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं 21, 22 और 29 के तहत केस दर्ज है. पुलिस टीम ने आरोपी के बैंक खाते और संपत्तियों की जांच की. उप निरीक्षक अवधेश सिंह, अजरूद्दीन, प्रआर आतिश पारिख, राहुल सिंह, दीपक उपाध्याय, और अन्य पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई में योगदान दिया. पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : NIA Raid: प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के मामले में NIA का एक्शन, छत्तीसगढ़ की इन जगहों में हुई तलाशी

यह भी पढ़ें : E-Mandi Yojana: नए साल से MP के किसानों को मंडी में हाइटेक सुविधा, CM मोहन ने कहा- ये टेंशन होगी दूर

यह भी पढ़ें : सभी रैन बसेरों में मिलेगी राम-रोटी, CM मोहन देर रात जरूरतमंदों के बीच पहुंचे, रैन बसेरों में बांटे कंबल

यह भी पढ़ें : Tiger Relocation: अब छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा में भी सुनाई देगी MP के बाघों की दहाड़, जानिए क्या है मोहन सरकार का फैसला