![शहीद जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि, मंत्री और कलेक्टर ने अर्थी को दिया कंधा, पिता बोले- बेटे पर गर्व है शहीद जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि, मंत्री और कलेक्टर ने अर्थी को दिया कंधा, पिता बोले- बेटे पर गर्व है](https://c.ndtvimg.com/2025-02/l0p0unu8_gsdgsd_625x300_10_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Bijapur Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मार गिराने में जवानों को जहां सफलता हाथ लगी है, वहीं इस मुठभेड़ में दो जवानों की शहादत भी हुई है. शहीद जवानों में से एक बालोद जिला और दूसरा बलौदा बाजार जिले का रहने वाला है. इन शहीदों को पहले तो बीजापुर में पुलिस अफसरों ने श्रद्धांजलि दी, फिर पार्थिव शरीर को गृह ग्राम के लिए भेजा गया. बलौदाबाजार में शहीद जवान को श्रद्धांजलि देते हुए मंत्री टंक राम वर्मा और कलेक्टर दीपक सोनी ने अर्थी को कंधा दिया.
बलौदा बाजार में दी गई श्रद्धांजलि
जिले के ग्राम गोरा निवासी हेड कांस्टेबल नरेश ध्रुव भी इस मुठभेड़ में शहीद हुए हैं. इनके पार्थिव शरीर को भी बलौदा बाजार लाया गया. जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान उनके पिता ने कहा कि मेरा बेटा देश की रक्षा करते हुए शहीद हुआ है. मुझे उस पर गर्व है.
ये भी पढ़ें Nikay Election: इस जिले के कलेक्टर की अनूठी पहल, 900 महिला कर्मचारियों के हाथों में दिया चुनाव कराने का जिम्मा
बालोद में भी श्रद्धांजलि
शहीद वसित रावटे बालोद के रहने वाले हैं. यहां उनका शव को सेना का हेलीकॉप्टर तांदुला पहुंचा. यहां से शहीद के शव को पुलिस पायलेटिंग वाहन कड़ी सुरक्षा में डौंडी ब्लॉक के गृह ग्राम फागुनदाह लेकर निकले.जहां उसका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए स्थानीय नेता, अफसर पहुंचे.
ये भी पढ़ें Exclusive: छत्तीसगढ़ में इस साल सबसे ज्यादा एनकाउंटर, 86 नक्सलियों को जवानों ने किया है ढेर