Exclusive: पहले नक्सली थे IED ब्लास्ट में शहीद हुए 8 में से 5 जवान, सरेंडर के बाद नक्सलियों के खिलाफ थामा था हथियार

Bijapur IED Blast News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए डीआरजी के जवानों में 5 जवान पहले नक्सली रह चुके हैं.सरेंडर के बाद इन्होंने नक्सलियों के खिलाफ हथियार थामा था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रायपुर:

Bijapur Naxalites Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को हुए ब्लास्ट में जिन डीआरजी जवानों की शहादत हुई है, उनमें 5 सरेंडर नक्सली थे. ये नक्सलवाद से परेशान होकर मुख्य धारा में लौटे थे और नक्सलियों के खिलाफ ही लड़ाई लड़ने के लिए डीआरजी की टीम में शामिल होकर हथियार उठाया था.

जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास सुरक्षाकर्मियों के काफिले में शामिल एक वाहन को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट करके उड़ा दिया था. इस घटना में सुरक्षाबल के आठ जवानों और वाहन चालक की मौत हो गई है. मृतकों में डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के चार-चार जवान और एक वाहन चालक शामिल था. यह पिछले दो साल में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर किया गया सबसे बड़ा हमला है.

सभी शहीद जवानों को सीएम विष्णु देव साय ने कारली में श्रद्धाजंलि दी. साथी जवानों ने इस हमले के बाद कहा कि साथियों ने कहा कि नक्सलियों की इस करतूत से डरेंगे नहीं, बल्कि लड़ेंगे. अपने साथियों की शहादत का बदला ज़रूर लेंगे. 

'माटी पुत्र' कहे जाने वाले डीआरजी जवानों की भर्ती बस्तर संभाग के स्थानीय युवाओं और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से की जाती है. इसे राज्य में अग्रिम पंक्ति का नक्सल विरोधी बल माना जाता है.  ये नक्सल अभियान के लिए जवानों की सबसे मजबूत टीम है. 

DRG के ये जवान पहले थे नक्सली 

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि विस्फोट में मारे गए जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के हेड कांस्टेबल बुधराम कोरसा और कांस्टेबल डूम्मा मरकाम,पंडरू राम, बामन सोढ़ी और बस्तर फाइटर्स के कांस्टेबल सोमडू वेट्टी सुरक्षाबल में शामिल होने से पहले नक्सली के रूप में सक्रिय थे. वे आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस में शामिल हुए थे. सुंदरराज ने बताया कि कोरसा और सोढ़ी बीजापुर जिले के रहने वाले थे, जबकि तीन अन्य पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले के थे. उन्होंने बताया कि पिछले साल सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में 792 नक्सलियों ने सरेंडर किया था.

ये भी पढ़ें सरेंडर कर पति-पत्नी नक्सलियों से लेते थे लोहा, मुठभेड़ में सन्नू शहीद, CM बोले- बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

Advertisement

16 साल पहले हुआ था गठन

डीआरजी को सबसे पहले 2008 में कांकेर (उत्तर बस्तर) और नारायणपुर (अबूझमाड़ सहित) जिलों में स्थापित किया गया था. इसके बाद 2013 में बीजापुर और बस्तर जिलों में बल का गठन किया गया. इसके बाद 2014 में सुकमा और कोंडागांव जिलों में इसका विस्तार किया गया था. दंतेवाड़ा में इसका गठन 2015 में किया गया. राज्य पुलिस की 'बस्तर फाइटर्स' इकाई का गठन साल 2022 में किया गया है. जिसमें बस्तर के उन स्थानीय युवाओं को शामिल किया गया जो स्थानीय संस्कृति, भाषा, भूभाग से परिचित हैं और आदिवासियों के साथ जुड़ाव रखते हैं. 

ये भी पढ़ें अलविदा मुकेश...निकली अंतिम यात्रा, श्रद्धांजलि देने पहुंचे मंत्री केदार, बोले- बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी

अबूझमाड़ के जंगल में 4 जिलों की फ़ोर्स ने नक्सलियों को घेरा, फिर ढेर हो सकते हैं बड़े नक्सली 

Topics mentioned in this article