Action against Naxalite: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित बीजापुर (Bijapur) जिले में सुरक्षा बलों ने पांच लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली (Naxalite) समेत चार माओवादियों को गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भैरमगढ़ और मिरतुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग कार्रवाइयों में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया. जिले में नक्सल विरोधी अभियान (Anti Naxal Operations) के दौरान डीआरजी बीजापुर और भैरमगढ़ थाने की पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में केशकुतुल गांव के जंगल से बोमड़ा कवासी (32) और सुक्को कुंजाम (30) को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें :- Kisan Samman Program: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने शुरू की 'लाडली' बहनों के लिए नई योजना, जानें किन राज्यों में महिलाओं को होगा फायदा
बरामद किए गए आपत्तिजनक सामान
सुरक्षा बलों को गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक, माओवादी पर्चे और इलेक्ट्रिक फ्यूज वायर बरामद हुए. क्षेत्र के बिरियाभूमि के जंगल में सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली, मिरतुर एलओएस की कमांडर गल्लो वेक्को (26) को पकड़ लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. एक अन्य मामले में सुरक्षा बलों ने मिरतुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुलादी और जप्पेमरका गांव के मध्य जंगल से महिला नक्सली समीला उईका (25) को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें :- Baloda Bazar: बलौदाबाजार में फिल्मी स्टाइल में की थी लाखों रुपये की लूट, दो माह बाद दो आरोपी ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे