Bhupesh Baghel Political Sarcasm : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) अपने चुनावी दौरे में देर रात बालोद जिले के दल्लीराजहरा पहुंचे. जहां पर आज सुबह स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर मानपुर मोहला जिले में चुनावी सभा के लिए रवाना हुए. इस दौरान पूर्व CM भूपेश बघेल ने सं साय के लगातार बालोद दौरे पर तंज कसा. भूपेश बघेल बोले कि मैं जहां जहां जाता हूं वो मेरे पीछे चले आते हैं. वहीं, पूर्व CM ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि BJP को राज्य में सत्ता धोखे से हासिल हुई है. यही नहीं, BJP की तरफ से लोकसभा में शत-प्रतिशत सीटों पर जीत के दावे पर बघेल ने कहा कि
बघेल ने कहा कि प्रदेश में आज सभी वर्ग के लोग आज खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. पूर्व CM कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर लोकसभा में अच्छी तरह काम करने की सलाह देकर अपने राजनांदगांव लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए मानपुर मोहला जिले के लिए रवाना हो गए.
चुनाव ख़त्म होते ही महतारी वंदन योजना की राशि भी बंद हो जाएगी : पूर्व सीएम
जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से CM विष्णु देव साय पर निशाना साधते हुए लिखा कि हमारी सरकार में मिलने वाला हर सदस्य का 7 किलो चावल हुआ बंद- साँय साँय... नमक हुआ बंद- साँय साँय... चना हुआ बंद- साँय साँय... मोदी जी की गारंटी इस कदर “साँय साँय” काम कर रही है कि लोकसभा चुनाव ख़त्म होते ही महतारी वंदन योजना की राशि भी बंद हो जाएगी. बंद न होगी तो कटौती तो शुरु हो ही जाएगी. जनता को वो “भरोसे के 5 साल” अब याद आ रहे हैं.
Surajpur : नल जल योजना में भारी लापरवाही ! खुले गड्डे में फंसकर एक बुर्जुर्ग की हुई दर्दनाक मौत