Bhilai Steel Plant gas leak: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में बुधवार को जहरीली गैस की वजह से तीन कर्मचारी बीमार पड़ गए. तीनों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
बीएसपी के एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अनुबंध के आधार पर काम करने वाले कर्मचारियों को तुरंत भिलाई के पंडित जवाहर लाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों का आईसीयू में इलाज चल रहा है.
तीन कर्मचारी हुए बेहोश
अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर करीब 2 बजे ब्लास्ट फर्नेस नंबर 6 में हुई, जब मरम्मत कार्य के दौरान अचानक जहरीली और ज्वलनशील गैस लीक होने लगी और तीन कर्मचारी बेहोश हो गए. अधिकारी ने बताया कि एक कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
गैस लीक की वजह?
अधिकारी ने बताया कि गैस लीक होने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. सेल देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील निर्माता कंपनी है.
ये भी पढ़ें : जहर से बाघ की हुई मौत ! पोस्टमार्टम के बाद खुला राज, जांच कर रहे अफसर