विज्ञापन

Bemetara: जिला बनने के बाद पहली बार हुई आरक्षकों की भर्ती, 61 को SSP ने दिया नियुक्ति पत्र

बेमेतरा जिले में 61 आरक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. जिला बनने के बाद पहला मौका है जब यहां पुलिस विभाग में आरक्षकों की नियुक्ति हो रही है. आइए जानते हैं... 

Bemetara: जिला बनने के बाद पहली बार हुई आरक्षकों की भर्ती, 61 को SSP ने दिया नियुक्ति पत्र

Constables Recruitment Bemetara:  छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के पुलिस विभाग में आरक्षकों की भर्ती हुई है. जिले के एसएसपी रामकृष्ण साहू ने चयनित हुए 61 आरक्षकों नियुक्ति पत्र सौंपा. दरअसल बेमेतरा जिला बनने के बाद यहां पहली बार पुलिस विभाग में कांस्टेबल की नियुक्ति हो रही है. 

110 आरक्षक के पदों की मिली है स्वीकृति 

जिले के पुलिस विभाग में आरक्षकों की भारी कमी थी. इसे पूरा करने के लिए राज्य शासन की ओर से 110 आरक्षक के पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है. चयन प्रक्रिया से गुजरने के बाद 61 आरक्षकों को एसएसपी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया है. ये जल्द ही पदस्थापना स्थल पर पदभार ग्रहण करेंगे. भर्ती के बाद पुलिस को अब आरक्षकों की कमीं से जूझना नहीं पड़ेगा. सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर एसएसपी ने बधाई दी. उन्हें कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करने की सलाह दी गई. 

बाहर से बुलाना होता था बल 

जिला बनने के बाद पुलिस आरक्षकों की भर्ती नहीं हुई थी.  जिसके चलते पुलिस बल की कमी से जिला जूझ रहा था और बाहर से पुलिस बल को बुलाकर सुरक्षा व्यवस्था करनी पड़ती थी. सबसे जया विवेचना को लेकर भी परेशानियों का सामान करना पड़ता था. अब आरक्षकों के पदस्थापना मिलने से पुलिस के कार्य में कसावट भी आएगी. 

ये भी पढ़ें बीजापुर में 52 नक्सलियों ने एक साथ डाले हथियार, 15 दिनों में 170 से ज्यादा Naxali कर चुके हैं सरेंडर

ये भी पढ़ें मूकबधिर लड़की और पिता को शराब पिलाकर किया रेप, मेला घूमाने के लिए ले गया था आरोपी 
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close