विज्ञापन
This Article is From May 16, 2025

सड़क दुर्घटना में घायल हुईं जनपद पंचायत की अध्यक्ष, पति-बच्चों को भी आई चोट

Accident: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इसमें जनपद पंचायत की अध्यक्ष और उनका परिवार घायल हो गया है.

सड़क दुर्घटना में घायल हुईं जनपद पंचायत की अध्यक्ष, पति-बच्चों को भी आई चोट

Big Accident: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर है. यहां जनपद पंचायत की अध्यक्ष सड़क दुर्घटना में घायल हो गई हैं. उनके साथ उनके पति और बच्चों को भी मामूली चोट आई है. हादसा जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के भोइनाभाटा गांव में हुआ है. 

पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रही थी

बताया जा रहा है कि बेमेतरा की जनपद पंचायत अध्यक्ष हेमा दिवाकर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हेने के लिए पास के गांव  बगौद गई थी. यहां कार्यक्रम के बाद गुरुवार की रात को वापस लौट रही थी. उनके साथ उनके पति और बच्चे भी थे. इस बीच भोइनाभाटा गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए.

पुलिस जांच में जुटी

इस घटना में जनपद पंचायत की अध्यक्ष हेमा दिवाकर, उनके पति और बच्चों को चोट आई है. इन सभी को बेमेतरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इनका इलाज चल रहा है. हादसे के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है. 

ये भी पढ़ें बाणगंगा बस हादसा: टीटी नगर थाने के टीआई हटाए गए, कई थानों के प्रभारियों का भी हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें राज्य मंत्री के बाद अब विधायक भी उतरे विजय शाह के पक्ष में, कहा- आदिवासी हैं इसलिए कर रहे टारगेट

 
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close