Chhattisgarh Election 2024 Results: लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने से पहले छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग ने भूपेश बघेल के आरोपों का खंडन किया है. चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग ने कहा कि राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल द्वारा लगाए गए आरोप सही नहीं हैं. आयोग ने कहा कि आरओ राजनांदगांव द्वारा इन आरोपों का पहले ही खंडन किया जा चुका है.
The allegations made by Congress Candidate of PC Rajnandgoan are not true and already refuted by RO Rajnandgoan.@ECISVEEP @SpokespersonECI https://t.co/oAqFBY39Ym pic.twitter.com/UJUsf38Llh
— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) June 4, 2024
भूपेश बघेल ने लगाए ये आरोप
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में मशीनों के नंबर बदले जाने का आरोप लगाया था. उन्होंने चुनाव आयोग को टैग करते हुए एक्स पर लिखा था, "अफसोस है कि आप जो कह रहे हैं वह तथ्यात्मक रूप से गलत है. निर्वाचन आयोग की ओर से पोलिंग मशीन के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और VVPAT के नंबर रैंडमाइजेशन रिपोर्ट में दिए गए. आयोग द्वारा मॉक पोल के दौरान निरस्त की गई/नई मशीनों, डिटेल्ड कमिशनिंग रिप्लेस्ड रिपोर्ट में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, VVPAT और चुनाव के बाद में फॉर्म 17 C में मशीनों के नंबर दिए गए."
अफ़सोस है @ECISVEEP कि आप जो कह रहे हैं वह तथ्यात्मक रूप से ग़लत है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 3, 2024
निर्वाचन आयोग की ओर से पोलिंग मशीन के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और VVPAT के नंबर Randomization Report में दिए गए।
आयोग द्वारा मॉक पोल के दौरान निरस्त की गई / नई मशीनों की जानकारी के नंबर दिये गए।
आयोग… https://t.co/TSUOu09Kyh
भूपेश बघेल ने कहा, "आयोग द्वारा एक ही बूथ जहां न ही मशीन बदली गई न ही निरस्त की गई, वहां के लिए (Randomization Report और फॉर्म 17 C में) दो अलग-अलग नंबर दिए गए हैं. बताइए इसके सही किसे माना जाए? एक बूथ पर दो नंबर के मशीन कैसे हो सकते हैं?"
यह भी पढ़ें - नई सरकार का फैसला आज! MP-छत्तीसगढ़ की 40 सीटों पर गिनती थोड़ी देर से, ये दिग्गज मैदान में
यह भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ में जीत का जश्न मनाने की खास तैयारी, बीजेपी ने तैयार किए 11 तरह के 201 किलो लड्डू