
Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ के खेल और स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी खुशखबरी सामने आई है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान कई अहम फैसले लिए गए. अब से बस्तर ओलंपिक (Bastar Olympics) को "खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स" के रूप में मनाया जाएगा. इसका मतलब है कि अब यह खेल प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर पहचान पाएगी और छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल संस्कृति को देश और दुनिया में नई पहचान मिलेगी.
मुख्यमंत्री साय ने रायपुर और बिलासपुर में 220-बेड के मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव भी रखा. इस प्रस्ताव से छत्तीसगढ़ को बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा और इलाज की सुविधाएं मिलेंगी. केंद्रीय मंत्री मांडविया ने इस पर जल्द ही सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया हैय
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी मांग की कि लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE) का एक केंद्र छत्तीसगढ़ में भी खोला जाए. उन्होंने राज्य में नए स्टेडियम और खेल प्रशिक्षण केंद्रों की भी जरूरत बताई. मांडविया ने इन सभी प्रस्तावों को जल्दी मंजूरी देने का भरोसा दिलाया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और सचिव राहुल भगत भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- CG पाठ्य पुस्तक निगम में प्रिंटिंग घोटाला, EOW ने दायर की 2000 पन्नों की चार्जशीट; तत्कालीन MD समेत 4 आरोपी