Amit Shah attend Bastar Olympics 2.0 Closing Ceremony: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ (Amit Shah visit to Chhattisgarh) दौरे पर है. शाह शनिवार, 13 दिसंबर को बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल होने जगदलपुर जाएंगे. वो आज दोपहर करीब 1:30 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार दूसरे वर्ष बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.
बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री आज शाम 4 बजे तक जगदलपुर में रहेंगे. इसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. शाह के दौरे को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने संभाला मोर्चा रखा है.
ढाई गुना ज्यादा खिलाड़ियों ने बस्तर ओलंपिक में लिया हिस्सा
बता दें कि पहले संस्करण की तुलना में बस्तर ओलंपिक में ढाई गुना ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. पिछले साल इस ओलंपिक खेल में 1 लाख 65 हजार खिलाड़ी शामिल हुए थे. वहीं इस साल बस्तर ओलंपिक 2025 में 3 लाख 91 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है, जिसमें सुदूर ग्रामीण इलाकों के 5000 खिलाड़ियों शामिल हुए. बता दें कि ये पहली बार जब किसी खेल प्रतियोगिता में सुदूर ग्रामीण इलाकों के इतने खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
600 से अधिक आत्मसमर्पित नक्सलियों ने लिया हिस्सा
इसके अलावा घोर माओवाद प्रभावित गांवों के खिलाड़ियों ने भी बस्तर ओलंपिक 2025 में हिस्सा लिया. साथ ही 600 से अधिक आत्मसमर्पित नक्सली बस्तर ओलंपिक में अलग-अलग खेलों में हिस्सा लिए.
नक्सली हिंसा पीड़ित परिवार के खिलाड़ी भी बस्तर ओलंपिक में प्रतिभा दिखा रहे हैं. दरअसल, बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित 121 गांव के खिलाड़ी पहली बार बस्तर ओलंपिक में शामिल हुए. बता दें कि बस्तर ओलंपिक 2024 में 168000 रजिस्ट्रेशन हुए थे. वहीं इस बार ढाई गुना ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुआ है.
बस्तर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे CM साय
गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बस्तर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था, 'खेल मैदान में उमड़ रही भीड़ बताती है कि बस्तर के लोग नक्सलवाद की छाया से बाहर निकलकर शांति विकास और प्रगति की राह चुनना चाहते हैं. बस्तर बदल रहा है और यह परिवर्तन खेल जैसे आयोजनों के माध्यम से सामने आ रहा है'
ये भी पढ़ें: Fraud: ‘डिजिटल अरेस्ट' के जाल में फंसी महिला, 'आतंकी कनेक्शन' के नाम पर धमकाकर ठगे 30 लाख रुपये