Naxalites Surrender: खूंखार नक्सली हिड़मा के मारे जाने के बाद नक्सल संगठन को बहुत बड़ा झटका लगा है. आज उसके साथी भी पुलिस के सामने हथियार डाल देंगे. आज शनिवार को छत्तीसगढ़ से सटे राज्य तेलंगाना में 37 नक्सली सरेंडर करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों में माड़वी हिड़मा के साथी भी हैं. आज तेलंगाना के हैदराबाद में इन नक्सलियों का सरेंडर होगा. 3 बजे डीजी प्रेस कांफ्रेंस कर इसका खुलासा करेंगे.
दरअसल 18 नवंबर को आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर ग्रेहाउंड और सुरक्षाबलों ने मिलकर एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली माड़वी हिड़मा, उसकी पत्नी राजे सहित 6 नक्सलियों को मार गिराया था. इसके पहले छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने हिड़मा के गांव पूवर्ती गए थे. यहां जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और हिड़मा को सरेंडर करवाने की अपील की थी. हिड़मा के एनकाउंटर के बाद नक्सल संगठन को बहुत बड़ा झटका लगा है. हिड़मा कई बड़े हमलों का मास्टर माइंड रहा है.
हिड़मा के साथी करेंगे सरेंडर
कई नक्सली हथियार डालकर सरेंडर कर रहे हैं. लेकिन नक्सली हिड़मा सरेंडर को राजी नहीं था आखिरकार एनकाउंटर में ढेर हो गया. ऐसे में हिड़मा के साथी भी सरेंडर को राजी नहीं थे. लेकिन हिड़मा के मारे जाने के बाद अब कमजोर पड़ चुके उसके साथी भी हथियार डाल सकते हैं.
ये साथी करेंगे सरेंडर
आज तेलंगाना में जिन नक्सलियों का सरेंडर होगा उनमें नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के सदस्य आज़ाद उर्फ़ अप्पासी नारायण, नक्सली कमांडर हिड़मा का सहयोगी एर्रा भी आत्मसमर्पण करेगा.एर्रा लम्बे समय से नक्सलियों के बटालियन नम्बर 01 में हिड़मा के साथ सक्रिय रहा है .दोपहर 3 बजे तेलंगाना के डीजीपी प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा करेंगे.
ये भी पढ़ें नक्सली हिड़मा को "लाल सलाम" लिखने वाली प्रीति मांझी के विवादित पोस्ट पर कार्रवाई,जांच पूरी होने तक पद पर रोक
ये भी पढे़ं नक्सली हिड़मा–राजे Love Story: बंदूकों के साए में जन्मीं वह प्रेम कहानी, जो मुठभेड़ में साथ ही खत्म हो गई