विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2024

Bastar: कोर्ट के आदेश के बाद भी 39 प्रधान आरक्षकों का नहीं हुआ प्रमोशन, अब दफ्तरों के काट रहे चक्कर, जानें पूरा मामला 

Chhattisgarh News: साल 2021 में छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने विभागीय प्रमोशन लिस्ट जारी की थी. जिसमें 307 प्रधान आरक्षकों को ASI के पद पर पदोन्नत किया जाना था. इनमें से 268 का तो प्रमोशन हो गया है, लेकिन 39 जवानों का प्रमोशन अटका दिया गया है.

Bastar: कोर्ट के आदेश के बाद भी 39 प्रधान आरक्षकों का नहीं हुआ प्रमोशन, अब दफ्तरों के काट रहे चक्कर, जानें पूरा मामला 
फाइल फोटो

Head Constable promotion: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर संभाग (Bastar) के 39 प्रधान आरक्षकों का प्रमोशन पिछले 3 साल से अटका हुआ है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी इनका प्रमोशन अब तक नहीं हो सका है. ऐसे में अफसर लगातार दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं. 

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, साल 2021 में छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने विभागीय प्रमोशन लिस्ट जारी की थी. जिसमें 307 प्रधान आरक्षकों को ASI के पद पर पदोन्नत किया जाना था. इनमें से 268 का तो प्रमोशन हो गया है, लेकिन 39 जवानों का प्रमोशन अटका दिया गया. अब प्रमोशन के लिए ये प्रधान आरक्षक पिछले 3 सालों से पुलिस अफसरों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं.

प्रधान आरक्षकों ने बताया, 'उनके प्रमोशन को क्यों अटकाया गया है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. प्रमोशन न मिलने से अपने करियर में वे 3 साल पीछे हो गए हैं. उनके साथियों का प्रमोशन हो गया है, जिनकी विभिन्न थानों में पोस्टिंग भी हो गई है.

प्रधान आरक्षकों का कहना है, 'प्रमोशन मिले इसके लिए साल 2023 में हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट ने प्रमोशन देने अचार संहिता से पहले आदेश भी जारी कर दिया था. जिसके बाद अब तक बस्तर जोन से प्रमोशन के लिए लिस्ट जारी नहीं की गई है.'

प्रधान आरक्षकों में कई DRG में भी हैं शामिल

प्रधान आरक्षकों का कहना है कि संभाग में कुल ASI का 48 पद खाली है. जिसमें इनका प्रमोशन कर इनकी पदस्थापना की जा सकती है, लेकिन पुलिस विभाग दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. यदि ऐसा ही चलता रहा तो इनके लिए काफी नुकसान होगा. इन 39 प्रधान आरक्षकों में कई DRG में भी शामिल हैं जो नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर निकलते हैं. 

ये भी पढ़ें कर्तव्य पथ पर परेड में शामिल झांकियों के लिए वोटिंग शुरू, आप भी दे सकते हैं वोट, जानें पूरी प्रक्रिया

डिप्टी CM को भी सौंपा ज्ञापन

विभागीय प्रमोशन अटकने से प्रधान आरक्षक काफी परेशान हैं. हाई कोर्ट के आदेश और DG के निर्देश के बाद भी प्रमोशन नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में अब प्रधान आरक्षकों ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM विजय शर्मा से भी मुलाकात की. कोर्ट के आदेश की कॉपी के साथ उन्हें ज्ञापन सौंपा है. वहीं डिप्टी CM ने इस पर कार्यवाही करने आश्वासन दिया है. इतना ही नहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव से भी इन प्रधान आरक्षकों ने मुलाकात कर प्रमोशन देने की मांग की है. 

अगली सूची में होगा नाम

बस्तर के IG सुंदरराज पी ने कहा कि कुछ प्रधान आरक्षकों का प्रमोशन बाकी है. अब कुछ ही महीने के बाद होने वाली भर्ती में इनका नाम होगा. इन्हें परीक्षा या कोई अन्य टेस्ट की जरूरत नहीं होगी. इन्हें सीधे प्रमोशन दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें कोयला-शराब घोटाले में ACB ने दर्ज की FIR: पूर्व मंत्री सहित कई कांग्रेस नेता और अफसरों के नाम शामिल, जानें पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close