विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2025

Bank Loan Recovery: बैंक से लोन लेकर भूल गए, तो ज्वेलरी शॉप और होटल कर दी गई सील, जानें- पूरा मामला

Bank Loan Recovery News: अंबिकापुर के महामाया चौक गुदरी बाजार स्थित हरिओम होटल और ज्वेलरी शॉप के संचालक की ओर से वर्ष 2019 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से होटल निर्माण और व्यवसाय करने 3 करोड़ रुपये का लोन लिया था. लेकिन बैंक का ईएमआई भुगतान करने में लापरवाही की जाने लगी, जिसके बाद ये सील की कार्रवाई की गई.

Bank Loan Recovery: बैंक से लोन लेकर भूल गए, तो ज्वेलरी शॉप और होटल कर दी गई सील, जानें- पूरा मामला

Bank Loan Recovery News: बैंक से लोन लेकर भूल जाने वालों के लिए बुरी खबर है. दरअसल, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर (Ambikapur) में समय से बैंक लोन नहीं अदा करने के मामले में बुधवार को अंबिकापुर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank Of India) और जिला प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई. इस दौरान एक होटल और एक ज्वेलरी शॉप को सील कर दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस के जवानों के साथ जिला प्रशासन और बैंक के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. हालांकि, कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हुई.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि अंबिकापुर के महामाया चौक गुदरी बाजार स्थित हरिओम होटल और ज्वेलरी शॉप के संचालक की ओर से वर्ष 2019 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से होटल निर्माण और व्यवसाय करने 3 करोड़ रुपये का लोन लिया था. लोन से प्राप्त राशि से होटल का निर्माण और ज्वेलरी शॉप का संचालन शुरू किया. बताया जाता है कि शुरुआती के 2 साल तक बैंक का ईएमआई समय पर भुगतान किया गया, लेकिन इसके बाद बैंक का ईएमआई भुगतान करने में लापरवाही की जाने लगी. इसके बाद बैंक के अधिकारियों ने होटल व ज्वेलरी शॉप संचालक से संपर्क कर ईएमआई समय से भुगतान करने का अनुरोध किया गया. इसके बावजूद संचालक की ओर से इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया, जिसके बाद ये सील की कार्रवाई की गई.

बैंक ने दिया वन टाइम सेटलमेंट का ऑफर

इस बारे में बैंक अधिकारियों ने बताया कि बैंक का ईएमआई भुगतान करने के संबंध में बैंक की ओर से संचालक को नोटिस दिया गया था. इसके साथ ही बैंक ने होटल और ज्वेलरी शॉप संचालक को वन टाइम सेटेलमेंट के तहत 1.50 करोड़ रुपये भुगतान करने का ऑफर देते हुए मामले को खत्म करने को भी कहा था. इसके बावजूद संचालक की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. बैंक अधिकारियों ने बताया कि बैंक के पास होटल व ज्वेलरी शॉप संचालक की ओर से बैंक ऋण के एवज में मॉर्गेज के रूप में जमीन के कागजात बैंक में जमा किया गया था.  इसी के आधार पर नियम प्रक्रिया का पालन करते हुए बुधवार को बैंक ने होटल और ज्वेलरी शॉप को जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर सील कर दिया. अब बैंक इस प्रॉपर्टी को नीलाम कर अपना ऋण वसूल सकता है.

यह भी पढ़ें-  अब साल में दो बार फरवरी और मई में होंगे CBSE 10वीं बोर्ड के एग्जाम! छात्रों को होगा ये बड़ा फायदा
 

कोविड के कारण व्यापार में हुआ घाटा

इस संबंध में हरिओम होटल और ज्वेलरी शॉप के संचालक राजेश सोनी ने बताया कि 2022-23 में कोविड काल के दौरान ज्वेलरी शॉप व होटल का व्यापार खराब हो गया था, जिसके कारण वह बैंक को ईएमआई भुगतान नहीं कर सका. इसके बाद बैंक का ब्याज लगातार बढ़ता चला गया और आज नौबत यहां तक आ गई. बताया जा रहा है कि होटल और ज्वेलरी शॉप का निर्माण 6 डिसमिल भूमि पर किया गया है.

यह भी पढ़ें- Raipur Murder Case: इंद्रप्रस्थ में ट्रंक में मिली लाश मामले का खुलासा, वकील पति-पत्नी समेत चार गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close