विज्ञापन

पटवारी मांग रहा था 12 हजार की रिश्वत, परेशान किसान ने रंगे हाथ पकड़वाया

Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक पटवारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दबिश देते हुए हल्का पटवारी को आवेदक से नकद 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उनको पकड़ा.

पटवारी मांग रहा था 12 हजार की रिश्वत, परेशान किसान ने रंगे हाथ पकड़वाया

Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक पटवारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दबिश देते हुए हल्का पटवारी को आवेदक से नकद 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उनको पकड़ा. आरोप है कि पटवारी लगातार आवेदक के ऊपर रिश्वत के लिए दबाव बना रहा था. वहीं रकम नहीं देने पर काम में आनाकानी कर रहा था. 

जानकारी के मुताबिक, पटवारी पवन पांडे की पदस्थापना ग्राम पंचायत ओकरा और पत्रापारा में है. उस पर पहले भी कई तरह के आरोप लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक उस पर कार्रवाई नहीं हुई थी. 

काम नहीं होने से परेशान ता किसान 

किसान अपने जमीन के रिकॉर्ड दुरुस्त करने के लिए लगातार उसके चक्कर काट रहा था, लेकिन वह बिना पैसे लिए काम करने को तैयार ही नहीं था. इस दौरान परेशान होकर किसान ने एसीबी की टीम से संपर्क किया. एसीबी की टीम पटवारी को पकड़ने के लिए प्लानिंग कर रही थी. फिर मौका मिलते ही पटवारी को उसके घर से ₹12000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. बता दें कि पटवारी पवन पांडे राजपुर में पटवारी संघ का अध्यक्ष भी है. 

एसीबी के कार्रवाई से हड़कंप

राजपुर में सुबह-सुबह जब पटवारी पवन पांडे को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया, उसके बाद से पूरे जिले में सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले भी बड़ी क्षेत्र में एक पटवारी इसी तरह से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब सरकार उन्हें काम करने का पूरा पैसा देती है और हर महीने तनख्वाह मिलता है, उसके बावजूद पटवारी रिश्वत लेने से पीछे नहीं हटते. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार मजबूरी में वे लोग पटवारी को पैसा देते हैं, क्योंकि आजकल ज्यादातर काम चाहे वह जमीन के हो या फिर आय, जाति-निवास पटवारी के दस्तखत के बिना हो नहीं पाता.

इसे भी पढ़ें- Video : दबंग सरपंच ने दलित युवक को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला, 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close